क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

भतीजे को अगवा करके चाचा से मांगे 1 करोड़, नहीं मिले तो कर दी हत्या

Google Oneindia News

नई दिल्‍ली: राजधानी दिल्ली में रिश्तों को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। दिल्ली के नंदनगरी इलाके से बीते मंगलवार नौवीं क्लास में पढ़ने वाले साहिल को अगवा कर लिया गया। साहिल को अगवा करने वाला और कोई नहीं उसी का चचेरा भाई था। अगवा करने के बाद एक करोड़ की फिरौती भी मांगी गई, जब लगा कि फिरौती नहीं मिलेगी तो साहिल की हत्या कर दी। हत्या के बाद साहिल के शव को मुरादनगर में एक नहर में फेंक दिया।

आरोपी पकंज को पुलिस ने किया गिरफ्तार

आरोपी पकंज को पुलिस ने किया गिरफ्तार

इस मामले में दिल्ली पुलिस ने आरोपी पकंज को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि पंकज अपने चचेरे भाई साहिल को बहला फुसलाकर घर से बाहर ले गया। साहिल के पिता को एक करोड़ की फिरौती के लिए फोन किया। जब फोन आया तो साहिल के पिता ने पुलिस को इसकी जानकारी दे दी। इस दौरान पंकज भी अपने चाचा के साथ था।

अपने दोस्तों के साथ दिया घटना को अंजाम

अपने दोस्तों के साथ दिया घटना को अंजाम

पुलिस की आठ टीमें आरोपियों की तलाश में जुट गईं। दिल्ली से लेकर यूपी तक कई शहरों में दबिश देकर पंकज समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। अपने चाचा के बेटे साहिल के अपहरण के लिए पंकज ने दो महीने पहले साजिश रची थी और अपने दोस्तों के साथ पूरी प्लानिंग बना ली थी। उसके दोस्त चार बार रेकी कर चुके थे। साहिल के अपहरण के लिए पंकज ने अपने दोस्त नसीमुद्दीन की मदद ली और फिर फिरौती की रकम को बराबर बांटने का वादा किया। साजिश में नसीमुद्दीन ने अपने तीन साथियों को भी शामिल किया था।

पुलिस ने किया आरोपियों को गिरफ्तार, बताई सारी बात

पुलिस ने किया आरोपियों को गिरफ्तार, बताई सारी बात

पंकज ने फर्जी दस्तावेजों के आधार पर तीन मोबाइल सिम खरीदें। आरोपियों ने साहिल के लिए स्कूल से घर जाने के रास्ते की रेकी की। आरोपी साहिल के खेलने-कूदने वाले पार्क तक भी गए। मंगलवार को शाम को साहिल को घूमने का बहाना बनाकर कार में बैठा दिया गया। पंकज ने दूसरी कार में आने की बात कही और वहां से चला गया। कार से साहिल को गाजियाबाद के डासना ले जाया गया। रास्ते में साहिल को नींद की गोलियां दी गई और रात में करीब दस बजे साहिल के पिता से एक करोड़ की फिरौती की मांग की गई। पंकज घर में रहकर सारी बातें सुन रहा था। साहिल के पिता ने पुलिस में सारी बात बताई तो पंकज भी साथ था। बात जब पुलिस तक पहुंची तो पंकज ने अपने साथियों को कार्ड वर्ड में एसएमएस भेजा और कार्ड वर्ड के जरिए कहा कि मार डालो। पंकज से इशारा मिलते ही बदमाशों ने साहिल को डुबोकर मार डाला और शव को बहा दिया। साथ ही आरोपियों ने दोनों सिमों को भी नष्ट कर दिए।

 इसलिए कर दी हत्या, आरोपी पंकज ने बताई सच्चाई

इसलिए कर दी हत्या, आरोपी पंकज ने बताई सच्चाई

पुलिस पूछताछ में पंकज ने बताया कि उसके चाचा ने हाल ही के कुछ सालों में तेजी से तरक्की की, मकान बनवा लिया था, कई एसी लगवा लिए। अभी हाल ही में एक कार भी खरीदी है। पंकज अपने चाचा की तरह पैसे कमाना चाहता था, इसलिए उसने साजिश रची। पंकज नशा करने लगा था, जिसके कारण उसका उसकी पत्नी के साथ अलगाव हो गया था।

 केन्द्र सरकार का बड़ा फैसला: 'लंगर' पर नहीं लगेगा GST, अब तक लिया टैक्स भी होगा वापस केन्द्र सरकार का बड़ा फैसला: 'लंगर' पर नहीं लगेगा GST, अब तक लिया टैक्स भी होगा वापस

Comments
English summary
Delhi: teenage cousin abducted and killed for Rs 1 crore
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X