क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Weather Report: दिल्‍ली की आबोहवा में सुधार, प्रदूषण में दर्ज की गई कमी

Google Oneindia News

नई दिल्‍ली। राजधानी दिल्‍ली और आसपास के इलाकों के रहने वाले लोगों के लिए राहत की खबर है। जी हां यहां की आबोहवा में लगातार दूसरे दिन रविवार को सुधार हुआ है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के प्रदूषण मॉनीटरिंग स्टेशनों में दिल्ली का एयर इंडेक्स शनिवार के दिन 161 दर्ज हुआ। एयर इंडेक्स के तहत यह सामान्य श्रेणी में दर्ज हुआ। समाचार एजेंसी एएनआइ के अनुसार, दिल्ली के अनुसार, रविवार को दिल्ली के लोधी रोड इलाके में पीएम 2.5 का स्तर 115 और पीएम 10 का स्तर 221 रहा।

Weather Report: दिल्‍ली की आबोहवा में सुधार, प्रदूषण में दर्ज की गई कमी

जोकि पहले की तुलना में राहत की बात कही जा सकती है। इसके अलावा दिल्ली के कई इलाकों में पहले की तुलना में रविवार को प्रदूषण के स्तर में सुधार हुआ। सुबह आठ बजे तक धुंध भी बहुत कम दिखाई दिया। शुक्रवार की तुलना में शनिवार को दिल्ली के एयर इंडेक्स में 87 अंक की गिरावट दर्ज हुई। शुक्रवार को दिल्ली में 248 एयर इंडेक्स दर्ज हुआ था। यह बहुत खराब श्रेणी में दर्ज हुआ था। दिल्ली के जाफरपुर में शनिवार के दिन सुबह 8.30 बजे तक 12 मिमी बारिश दर्ज हुई। इस दौरान पालम में भी बारिश दर्ज हुई।

हालांकि सोमवार से फिर प्रदूषक कणों का स्तर बढ़ सकता है क्योंकि पंजाब एवं हरियाणा में पराली जलाने के कारण दिल्ली-एनसीआर में उत्तर-पश्चिमी दिशा से हवा दस्तक देगी। इसके कारण प्रदूषण का स्तर बढ़ने की आशंका है। आपको बता दें कि दक्षिणी दिल्ली नगर निगम (एसडीएमसी) प्रशासन वायु प्रदूषण रोकने के लिए गठित विशेष टीमों को 24 घंटे सक्रिय रहकर प्रदूषण फैलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। आयुक्त ज्ञानेश भारती ने खुद विशेष टीमों पर नजर रखना शुरू कर दिया है तथा टीमों को प्रतिदिन रिपोर्ट देने का आदेश दिया है।

Comments
English summary
Delhi's overall air quality improves to 'moderate' category.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X