क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

रेलवे स्टेशनों पर 'भुलक्कड़ों' ने बनाया नया रिकॉर्ड, भूल गए 1 करोड़ 25 लाख का सामान

Google Oneindia News

नई दिल्ली। रेलवे स्टेशनों पर अकसर यात्री अपना सामान भूलकर चले जाते हैं। अगर दिल्ली के रेलवे स्टेशनों की बात करें तो यहां बीते 6 महीने में करीब 1 करोड़ 25 लाख से ज्यादा कीमत का सामान रेलयात्री भूल कर चले गए। यात्री जो सामान भूलकर गए हैं उनमें मोबाइल, लैपटॉप, पर्स के साथ-साथ सोने-चांदी के गहने और दूसरी चीजें शामिल हैं। हालांकि, पूरे मामले में आरपीएफ ने यात्रियों के भूले हुए ज्यादातर सामान को ढूढ़ने के साथ ही उन तक वापस पहुंचाने की जिम्मेदारी निभाई है।

RPF का बड़ा कारनामा

RPF का बड़ा कारनामा

जानकारी के मुताबिक, आरपीएफ को इस साल के शुरुआती 6 महीने में ही 1.25 करोड़ का सामान मिला है। ये यात्रियों की लापरवाही ही है कि वो अपना कीमती सामान रेलवे स्टेशनों या फिर रेलगाड़ियों में भूल जाते हैं। फिलहाल स्टेशन पर भूले हुए सामान की शिकायत मिलते ही आरपीएफ (रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स) तय प्रक्रिया के तहत यात्रियों के सामान की जांच करता है। सामान मिलने के बाद उन्हें वापस भी लौटा देता है। 6 महीने के दौरान करीब 95 फीसदी सामान ढूढ़कर वापस किया है। ये आंकड़े को कहीं न कहीं रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स के लिए एक नया आयाम माना जा रहा है।

<strong>इसे भी पढ़ें:- स्कूल जाने से बच्चे ने किया इनकार तो मां ने गुस्से में बुला ली पुलिस, फिर... </strong>इसे भी पढ़ें:- स्कूल जाने से बच्चे ने किया इनकार तो मां ने गुस्से में बुला ली पुलिस, फिर...

2018 में 1 करोड़ 17 लाख का खोया सामान ढूंढा

2018 में 1 करोड़ 17 लाख का खोया सामान ढूंढा

आरपीएफ से मिली जानकारी के मुताबिक, इससे पहले साल 2018 में करीब 1 करोड़ 17 लाख का खोया हुआ सामान ढूंढा गया था। वहीं साल 2018 के मुकाबले इस साल के शुरुआती 6 महीने में सामान भूलने का मामला बढ़ गया है। दिल्ली मंडल के सीनियर डिविजनल सिक्योरिटी कमांडेंट ए.एन. झा ने बताया, 'आरपीएफ इस मामले में शानदार काम कर रहा है। 182 हेल्पलाइन नंबर पर आने वाली 33 फीसदी शिकायतें और ट्विटर पर आने वाली 10 पर्सेंट शिकायतें सामान खोने और भूलने की होती हैं।

182 हेल्पलाइन नंबर से रेल यात्रियों को फायदा

182 हेल्पलाइन नंबर से रेल यात्रियों को फायदा

ए.एन. झा ने कहा, 'किसी भी शिकायत पर काम करने के लिए जरूरी जानकारी मिलने के बाद मामला वहां के निकटतम पोस्ट को ट्रांसफर कर दिया जाता है। अमूमन बताई गई जानकारी के आधार पर सामान ढूंढ लिया जाता है और एक तय प्रक्रिया के हिसाब से उसे यात्रियों तक पहुंचा दिया जाता है। औसतन 95 फीसदी मामलों में सामान ढूंढ लिया जाता है। सामान नहीं मिलने पर यात्रियों को इसकी भी जानकारी मुहैया करा दी जाती है।'

<strong>इसे भी पढ़ें:- नगर आयुक्त से मिलने पहुंचे डॉक्टर ने भेजा विजिटिंग कार्ड, उल्टा पड़ा मामला और लगा तगड़ा जुर्माना </strong>इसे भी पढ़ें:- नगर आयुक्त से मिलने पहुंचे डॉक्टर ने भेजा विजिटिंग कार्ड, उल्टा पड़ा मामला और लगा तगड़ा जुर्माना

Comments
English summary
Delhi: Railway Station passengers lost 1.25 crore goods baggage last 6 months, RPF finds and returned
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X