क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

प्राइवेट स्कूल ने फीस जमा ना होने पर बच्चियों को 5घंटे कर तहखाने में किया कैद

Google Oneindia News

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में सोमवार को एक प्राइवेट स्कूल की शर्मसार करने घटना सामने आई है। प्राइवेट स्कूल नें अभिभावकों द्वारा समय पर फीस ना जमा करने पर केजी और नर्सरी की बच्चियों को तहखाने में बंद कर दिया। बच्चियों ने जब घर आकर इस घटना को बताया तो दिल्ली पुलिस ने माता-पिता की शिकायत के बाद एक प्राइवेट स्कूल के खिलाफ मासूम बच्चियों के साथ क्रूरता और उन्हें गलत तरीके से 5 घंटे तक स्कूल के तहखाने में बंधक बनाए रखने के आरोप में केस दर्ज किया है।

बच्चियों को उमस भरी गर्मी के बीच एक तहखाने में 5 घंटे तक बंधक बनाकर रखा

बच्चियों को उमस भरी गर्मी के बीच एक तहखाने में 5 घंटे तक बंधक बनाकर रखा

घटना मध्य दिल्ली के हौज काजी इलाके में स्थित राबिया गर्ल्स पब्लिक स्कूल की है। जहां स्कूल में फीस ना जमा होने के कारण 59 मासूम बच्चियों को उमस भरी गर्मी के बीच एक तहखाने में 5 घंटे तक बंधक बनाकर रखा। दोपहर के समय परिजन जब बच्चियों को लेने स्कूल पहुंचे तो इसका पता चला। बच्चियों का गर्मियों में भूख-प्यास से बुरा हाल था। अपने बच्चों की हालत देखकर परिजन बिफर गए। स्कूल के बाहर जमकर हंगामा किया।

बच्चियों की भूख व प्यास से बुरा हाल

बच्चियों की भूख व प्यास से बुरा हाल

परिजनों का आरोप था कि वहां पंखा भी नहीं थे। साथ ही चार और पांच साल की सभी बच्चियों की भूख व प्यास से बुरी हालत थी। अभिभावकों ने जब तहखाने के दरवाजे खोले तो बच्चियां जमीन पर बैठी हुईं थी। अपने परिजनों को देखकर बच्चियों ने रोना शुरू कर दिया। बच्चियों को बेसमेंट में बैठाने के पीछे स्कूल का तर्क था कि उनकी जून महीने की फीस अब तक जमा नहीं की गई है, जबकि अभिभावकों ने स्कूल के आरोपों को खारिज करते हुए फीस समय पर जमा कराने की रसीदें भी पुलिस को दिखाई हैं।

स्कूल ने अभिभावकों से की अभद्रता

स्कूल ने अभिभावकों से की अभद्रता

गुस्साए परिजनों ने जब एचएम से बातचीत करने का प्रयास किया तो उन्होंने बदतमीजी दिखाते हुए परिजनों को बाहर फिकवाने की बात की। अभिभावकों का कहना है कि बच्चियां 40 ड्रिग्री तापमान में पांच घंटों से भूखी प्यासी थीं और जब इसको लेकर बच्चियों के मां बाप ने हेड मिस्ट्रेस फरहा डीबा खान से बात की तो उन्होंने बेहद ही बदतमीजी से बात की और स्कूल से बाहर निकाल देने की धमकी दी।

Comments
English summary
delhi privet school detained Children in basement for not clearing fee
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X