क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

फिर जहरीली हुई दिल्ली-एनसीआर की हवा, आने वाले दो दिन ऐसे ही रहेंगे हालात

नवंबर की शुरुआत से ही दिल्ली-एनसीआर के लोगों को प्रदूषण से राहत नहीं है। रोकथाम को लेकर कई कदम उठाए गए, लेकिन फिर भी हवा की गुणवत्ता में कोई सुधार नहीं हो रहा है। बुधवार को एक बार फिर दिल्ली की हवा बेहद खतरनाक श्रेणी में दर्ज की गई।

Google Oneindia News

नई दिल्ली। नवंबर की शुरुआत से ही दिल्ली-एनसीआर के लोगों को प्रदूषण से राहत नहीं है। रोकथाम को लेकर कई कदम उठाए गए, लेकिन फिर भी हवा की गुणवत्ता में कोई सुधार नहीं हो रहा है। बुधवार को एक बार फिर दिल्ली की हवा बेहद खतरनाक श्रेणी में दर्ज की गई। केंद्र सरकार द्वारा संचालित सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च (SAFAR) ने बुधवार सुबह एयर क्वालिटी 360 दर्ज की। हवा की ये गुणवत्ता बेहद खराब श्रेणी में आती है।

Pollution

कुछ दिनों पहले दिल्ली की हवा में सुधार हुआ था और वो 'खराब' श्रेणी में पहुंच गई थी, लेकिन बुधवार एक बार फिर गुणवत्ता 'बेहद खराब' श्रेणी में दर्ज की गई। बुधवार सुबह मथुरा रोड पर एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 462 दर्ज किया गया। वहीं पीतमपुरा में ये 395, दिल्ली यूनिवर्सिटी में 343 और एयरपोर्ट टर्मिनल 3 पर ये 338 रहा। 0 से 50 के बीच एयर क्वालिटी इंडेक्स अच्छा माना जाता है। वहीं 51 से 100 के बीच संतोषजनक, 101 से 200 के बीच मध्यम, 201 से 300 के बीच खराब, 301 से 400 के बीच बेहद खराब, और 401 से 500 के बीच खतरनाक माना जाता है।

ये भी पढ़ें: हवा में प्रदूषण ने जिंदगी से कम किए 10 साल, शोध में हुआ हैरान करने वाला खुलासा

सफर के अनुसार दिल्ली-एनसीआर में हवा का स्तर अगले 1-2 दिनों में और खराब हो सकता है। एक-दो दिन बाद हवा की गुणवत्ता में सुधार आएगा, लेकिन ये फिर भी खराब श्रेणी में बनी रहेगी। सफर ने कहा कि सभी मौसम संबंधी कारक प्रतिकूल हैं और कल तक ये ऐसे ही बने रहेंगे। दिल्ली-एनसीआर के पर्यावरण प्रदूषण (रोकथाम और नियंत्रण) प्राधिकरण ने राज्य अथॉरिटी को दिशा-निर्देश जारी कर डीजस जेनरेटर सेट को उपयोग न करने के लिए कहा है। प्राधिकरण ने ये भी कहा कि पार्किंग फीस को तीन से चार गुना बढ़ाकर लोगों को ज्यादा पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल करने के लिए कहा जाए।

प्राधिकरण ने रेसीडेंट वेलफेयर असोसिएशन और लोगों से सिक्योरिटी गार्ड को इलेक्ट्रिक हीटर देने के लिए कहा है, ताकि वो अलाव न जलाएं। उत्तर प्रदेश, राजस्थान और हरियाणा के राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने अखबार/टीवी/रेडियो में अलर्ट जारी कर सांस या दिल संबंधी बीमारियों से ग्रस्त लोगों को प्रदूषित जगह पर जाने से बचने के लिए कहा है।

ये भी पढ़ें: दिल्‍ली में प्रदूषण को लेकर SC सख्‍त, कहा- किसी न किसी को जेल भेजा जाना चाहिए

Comments
English summary
Delhi Pollution Goes Again In Very Poor Category, Will Remain Same For Next Two Days.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X