क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

अपराधियों को काबू करने के लिए अब 'इलेक्ट्रिक छड़ी' से करंट का झटका देगी दिल्ली पुलिस

Google Oneindia News

नई दिल्ली। भीड़ हो या फिर अपराधियों को काबू करने के लिए दिल्ली पुलिस अब लाठी या घूंसे नहीं बल्कि सीधे करंट वाली छड़ी इस्तेमाल करेगी। क्योंकि अमेरिकी पुलिस की तर्ज पर जल्द ही दिल्ली पुलिस भी कमर पर बैटन (छड़ी) व स्टन गन लगाए दिखेगी। ये दोनों ही लेजर किरणों की तरह करंट छोड़ेगी। बताया जा रहा है कि दिल्ली पुलिस इस छड़ी को खरीदने के लिए पूरी तरह से प्लान बना चूकी है। शुरुआत में प्रयोग के तौर पर 1000 स्टन गन व 1000 बैटन खरीदी जा रही है। संभव है कि नवंबर तक यह पुलिस की वर्दी पर फिट हो जाएगी।

Delhi Police to purchase 2000 electric stun guns and electric batten for security

दरअसल इस छड़ी को लाने के पीछे कम से कम घातक होना है। क्योंकि अक्सर भीड़ को रोकने के लिए पुलिस लाठीचार्ज करती है जिसमें काफी संख्या में लोगों को गहरी चोट पहुंचती है। लेकिन जब यह बैटन आ जाएगी तो इसमें शारीरिक और मानसिक नुकसान न के बराबर होगा। हां लेकिन ये जरूर है कि बैटन से टच होने के बाद सामने वाला शख्स कुछ देर के लिए अचेत जरूर हो जाएगा। ऐसे में अगर किसी को काबू करना है तो उसके लिए ये छड़ी सबसे सही साबित हो सकती है। हालांकि इलेक्ट्रिक शॉक गैर घातक हथियार है और अभी तक इसका इस्तेमाल अमेरिका, यूरोपीय देशों की पुलिस ही इस्तेमाल करती है।

लेकिन अब दिल्ली पुलिस हमले के दौरान खुद को सुरक्षित रखने के लिए इसका इस्तेमाल करेगी। जानकारी के मुताबिक दिल्ली पुलिस ने पहले चरण की खरीदारी के लिए कंपनियों से 23 अगस्त तक प्रस्ताव मांगे हैं। इनमें मेक इंडिया के अलावा विदेशी कंपनियां भी शामिल हो सकती है। दिल्ली पुलिस अफसरों का कहना है कि हाल ही में मुखर्जी नगर मारपीट प्रकरण व पुलिसकर्मियों पर हमले की घटनाओं में इजाफे को देखते हुए इनको खरीदने का फैसला लिया गया है। जानकारी के लिए आपको बता दें कि फिलहाल यह गन दिल्ली पुलिस की पराक्रम वैन में तैनात स्टाफ के पास हैं। लेकिन अब इसे पीसीआर वैन, ईआरवी, रफ्तार पेट्रोलिंग बाइक्स और थानों के एसएचओं को भी मुहैया कराई जाएगी।

यह भी पढ़ें- Article 370 के बाद कश्मीर में CRPF महिला सुरक्षाकर्मी से बच्चे के हाथ मिलाने की तस्वीर वायरल

Comments
English summary
Delhi Police to purchase 2000 electric stun guns and electric batten for security
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X