क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

CAA Protest: दिल्ली पुलिस ने बताया- दरियागंज में कैसे भड़की हिंसा, 40 लोग गिरफ्तार

Google Oneindia News

नई दिल्ली। नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ शुक्रवार को दिनभर शांति से प्रदर्शन गुजरने के बाद कुछ स्थानों पर हिंसक प्रदर्शन भी हुए। दिल्ली के जामा मस्जिद में नमाज पढ़ने के बाद प्रदर्शनकारियों ने मार्च निकाल कर सीएए पर विरोध जताया। इस दौरान प्रदर्शनकारी जंतर-मंतर की ओर मार्च निकालना चाहते थे लेकिन सुरक्षा कारणों से पुलिस ने वहां जाने की अनुमति नहीं दी। इस पर कुछ प्रदर्शनकारी भड़क गए और पुलिस पर पथराव किया।

delhi police statement on violence in Delhi CAA NRC

दिल्ली पुलिस ने अपने बयान में बताया कि शुक्रवार को जामा मस्जिद क्षेत्र में नमाज के लिए एक बड़ी भीड़ इकट्ठा हुई। नमाज पढ़ने के बाद वह जंतर-मंतर की तरफ मार्च निकाल कर विरोध प्रदर्शन करना चाहते थे लेकिन वहां मौजूद वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने उन्हें जंतर-मंतर की ओर मार्च करने नहीं करने के लिए मना लिया। शाम को प्रदर्शन के दौरान अचानक कुछ असामाजिक तत्वों ने बैरिकेड्स को तोड़ना शुरू कर दिया और पुलिस की सलाह के खिलाफ जंतर मंतर की ओर मार्च करने के लिए पथराव किया। पुलिस ने उन्हें वापस धकेलने के लिए वाटर कैनन और बल का प्रयोग किया।

दिल्ली पुलिस के मुताबिक प्रदर्शनकारियों को पीछे धकेलने के दौरान उन्होंने हिंसा शुरू कर दी और सुभाष मार्ग, दरिया गंज में खड़ी एक निजी कार में आग लगा दी गई। वहां मौजूद पुलिसकर्मियों द्वारा आग को बुझा दिया गया। प्रदर्शनकारियों पुलिस पर पथराव भी किया जिसमें कुछ जवान और वरिष्ठ अधिकारी घयाल हो गए हैं। दिल्ली पुलिस ने बताया कि हिंसा के लिए जिम्मेदार 40 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। दरियागंज में हालात को देखते हुए सुरक्षाकर्मियों की भारी तादाद में तैनाती की गई है। उधर, उत्तर-पूर्वी दिल्ली के सीलमपुर इलाके में भी भारी दाताद में प्रदर्शनकारी सीलमपुर फ्लाईओवर और लोहापुल के पास शाम में जुट गए। इस इलाके में भी धारा-144 लगी हुई है और पुलिस ने हालात नियंत्रण में होने का दावा किया है।

Comments
English summary
delhi police statement on violence in Delhi CAA NRC
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X