क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

'वेलकम पार्टी' में छापेमारी करने पहुंची पुलिस से गैंगस्टर की बहनों ने की धक्का-मुक्की, चार महिलाओं पर केस दर्ज

Google Oneindia News

नई दिल्ली। गैंगस्टर कपिल सांगवान की 'वेलकम पार्टी' में गिरफ्तार 15 बदमाशों में से तीन को एक दिन की रिमांड पर लिया गया है जबकि 12 अन्य को जेल भेज दिया गया है। रिमांड पर लिए गए बदमाशों से गैंग से जुड़ी और जानकारी हासिल करने की कोशिश दिल्ली पुलिस करेगी। वहीं, पुलिस ने इस छापेमारी के दौरान भीतर घुसने से रोकने के आरोप में गैंगस्टर कपिल सांगवान की दो बहनों समेत चार महिलाओं के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया है।

एएसआई जयवीर पर एक बदमाश ने किया था हमला

एएसआई जयवीर पर एक बदमाश ने किया था हमला

सूत्रों के मुताबिक, जब इंस्पेक्टर खंडूरी की टीम ने फार्म हाउस में धावा बोला तो एक बदमाश भागने लगा, तभी एएसआई जयवीर ने उसे पकड़ने की कोशिश की तो सब्जी काटने वाले चाकू से बदमाश ने हमला कर दिया, इस दौरान जयवीर के हाथ में चोट लग गई। मौके का फायदा उठाकर तब तक वह बदमाश भागने में सफल हो गया। एक-47 जैसे हथियारों से लैस पुलिस की टीम ने 54 बदमाशों को मौके से दबोच लिया।

ये भी पढ़ें: कुख्यात गैंगस्टर के जेल से बाहर आने का जश्न मना रहे थे 15 बदमाश, AK-47 लेकर पहुंच गई पुलिसये भी पढ़ें: कुख्यात गैंगस्टर के जेल से बाहर आने का जश्न मना रहे थे 15 बदमाश, AK-47 लेकर पहुंच गई पुलिस

चारों महिलाओं ने टीम को अंदर घुसने से रोका -पुलिस

चारों महिलाओं ने टीम को अंदर घुसने से रोका -पुलिस

गैंगस्टर के लिए 'वेलकम पार्टी' में कपिल सांगवान की मां और दो बहनें अनीता, सीमा भी मौजूद थीं। अनीता के पति सुनील के महाल गैंग ने ही साल 2015 में एक हत्या को अंजाम दिया था। इसके बाद नंदू और महाल गैंग के बीच गैंगवॉर शुरू हो गई थी। पुलिस का कहना है कि रेड के दौरान चारों महिलाओं ने टीम को अंदर घुसने से रोका और धक्का-मुक्की करने लगीं। आरोप है कि ये चारों टीम को झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देते हुए 100 नंबर पर कॉल करने लगी थीं। जिसके बाद पुलिस मकान के भीतर नहीं दाखिल हो सकी थी।

चार महिलाओं के खिलाफ केस दर्ज

चार महिलाओं के खिलाफ केस दर्ज

पुलिस ने इन चारों के खिलाफ सरकारी काम में बाधा पहुंचाने समेत कई धाराओं में केस दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक, जरूरत पड़ने पर चारों को गिरफ्तार किया जा सकता है। फार्म हाउस के मालिक नितिन नरूला के बारे भी पता लगाया जा रहा है। सूत्रों के मुताबिक, वह डबल मर्डर समेत कई मामलों में आरोपी है। बताया जा है कि भोंडसी जेल से पैरोल पर बाहर आए गुलशन के साथ वह कपिल सांगवान को लेने गया था।

हथियारों के साथ 15 बदमाशों ने पुलिस ने दबोचा

हथियारों के साथ 15 बदमाशों ने पुलिस ने दबोचा

मौके से दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की टीम ने 54 लोगों को हिरासत में लिया, जिनमें 15 नामी गैंगस्टर थे। क्राइम ब्रांच की टीम ने उनके पास से विदेशी असलहा समेत 9 पिस्टल और 65 कारतूस बरामद किए। नामी गैंगस्टर कपिल सांगवान सोमवार को पैरोल पर भोंडसी जेल से निकला था। पुलिस को पहले से ही गोयला डेरी के फार्महाउस पर उसके लिए होने वाली पार्टी की जानकारी थी। इसे देखते हुए पुलिस ने पूरा प्लान बना रखा था।

Comments
English summary
delhi police lodged FIR against gangster's sister and mother after welcome party raid
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X