क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

पुलिस-वकील विवाद: सीसीटीवी वीडियो में महिला अधिकारी के साथ मारपीट, आगजनी करते दिखे वकील

पुलिस-वकील विवाद: सीसीटीवी वीडियो में फुटेज में महिला अधिकारी के साथ मारपीट करते दिखे वकील

Google Oneindia News

नई दिल्ली। दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट में शनिवार (2 नवंबर) को वकीलों और पुलिसकर्मियों के बीच हिंसक झड़प हुई थी। मामले में दोनों ही और से एक-दूसरे पर हिंसा करने के आरोप लगाए गए हैं। अब मामले में एक नया मोड़ आया है। एनडीटीवी ने कथित तौर पर कोर्ट परिसर से हासिल हुई सीसीटीवी फुटेज के आधार पर रिपोर्ट की है, जिसमें वकील एक महिला पुलिस अधिकारी के साथ मारपीट करते, फर्नीचर तोड़ते और गाड़ियों में आग लगाते दिख रहे हैं।

आईपीएस की पिस्टल भी गायब

आईपीएस की पिस्टल भी गायब

जिस महिला के साथ कथित तौर पर वकीलों ने मारपीट की है, उनकी पिस्टल भी गायब है। ये हंगामे के समय ही गायब हुई। हालांकि अभी तक इन महिला अधिकारी की ओर से मामले में मारपीट या पिस्टल गायब होने की कोई शिकायत नहीं की गई है। बताया गया कि साथी अधिकारियों ने उनको शिकायत ना करने की सलाह दी।

वकीलों के दावे अलग

वकीलों के दावे अलग

दिल्‍ली के तीस हजारी कोर्ट में शनिवार दोपहर वकीलों और पुलिस के बीच जमकर बवाल हुआ था। बवाल में मारपीट, आगजनी और फायरिंग तक होने की बात सामने आई। काफी समय तक अदालत परिसर में बवाल चला, कुछ गाड़ियों को आग लगा दी गई। इस पूरे मामले में वकीलों और पुलिस के दावों में काफी फर्क है। पुलिस की ओर से जहां वकीलों पर हमला करने के आरोप लगाए जा रहे हैं वहीं वकीलों का कहना है कि पुलिस ने वकीलों को पीटा और गोली भी चलाई।

वकील-पुलिस विवाद: दिल्ली हाईकोर्ट ने खारिज की गृह मंत्रालय की अर्जीवकील-पुलिस विवाद: दिल्ली हाईकोर्ट ने खारिज की गृह मंत्रालय की अर्जी

 6 दिन से जारी है विवाद

6 दिन से जारी है विवाद

दिल्ली के तीस हजारी कोर्ट में शनिवार को हुई झड़प के बाद पुलिस और वकील आमने-सामने दिख रहे हैं। मामले के बाद कभी वकील तो कभी पुलिसकर्मी सड़क पर उतरकर विरोध कर रहे हैं। तीस हजारी के बाद दिल्ली की कई दूसरी अदालतों से भी छिटपुट घटनाओं की बात सामने आई। घटना को लेकर रविवार को वकीलों ने देशभर में विरोध प्रदर्शन किया तो मंगलवार को दिल्ली पुलिस के जवान आईटीओ स्थित पुलिस मुख्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन करने पहुंचे, 11 घंटे से ज्यादा उनका प्रदर्शन चला। बुधवार को वकील एक बार फिर से दिल्ली की पांच अदालतों में विरोध जताया। गुरुवार को भी वकीलों का प्रदर्शन जारी है।

Comments
English summary
delhi police lawyer clash woman cop assault cctv footage tis hazari court
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X