क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Must Read: दिल्ली में इमरजेंसी के लिए अब 100 नहीं बल्कि डायल करें सिर्फ ये नंबर

Google Oneindia News

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने बुधवार को इमरजेंसी की स्थिति में तत्काल सहायता के लिए तीन नंबर 100, 101 और 102 के स्थान पर अब सिंगल इमरजेंसी हेल्पलाइन नंबर 112 लॉन्च किया है। बुधवार से ही ये हेल्पलाइन नंबर काम करने लगा है। इस हेल्पलाइन नंबर के शुरू होने से पहले आपको पुलिस की सहायता के लिए 100 नंबर, अस्पताल के लिए 108 नंबर, महिला हेल्पलाइन नंबर 1090 और फायर स्टेशन के लिए 101 नंबर मिलाना पड़ता था। हालांकि अब आपको इन सभी को नंबरों को याद रखने की जरुरत नहीं है। अब ये सारी सुविधाएं आपको 112 नंबर डायल करने से मिल जाएंगी।

बस एक नंबर DIAL 112 की सुविधा दिल्ली में शुरू

बस एक नंबर DIAL 112 की सुविधा दिल्ली में शुरू

इस फैसले की अच्छी बात यह है कि लोगों की सुविधा के लिए नई प्रणाली के तहत 112 नंबर से सीधे 100 नंबर यानी पुलिस, 101 (दमकल) और 108 (स्वास्थ्य) सेवाओं को एक साथ जोड़ दिया गया है। इससे पहले इमरजेंसी सेवाओं के लिए 20 से अधिक इमरजेंसी नंबर होते थे। कई बार कुछ नंबरों के बिजी होने के कारण फोन मिल पाना संभव नहीं हो पाता था, लेकिन नई प्रणाली के लागू हो जाने के बाद से लोगों को इन परेशानियों से राहत मिल जाएगी।

इसे भी पढ़ें:- गलती से खाते में आ गए 40 लाख को कर दिया खर्च, अब हुआ ये हालइसे भी पढ़ें:- गलती से खाते में आ गए 40 लाख को कर दिया खर्च, अब हुआ ये हाल

जानिए, कैसे काम करेगा सिंगल इमरजेंसी नंबर 112

जानिए, कैसे काम करेगा सिंगल इमरजेंसी नंबर 112

इससे पहले 100 नंबर या 101 नंबर पर कॉल किए जाने पर ये कॉल पुलिस कंट्रोल रूम में रिकॉर्ड किए जाते थे। फिर इस संदेश को वायरलेस सिस्टम के माध्यम से संबंधित पुलिस पोस्ट या पुलिस वाहन को स्थानांतरित कर दिया जाता था। लेकिन अब, जैसे ही कोई व्यक्ति 112 नंबर डायल करता है, कॉल को तुरंत संबंधित विभाग को स्थानांतरित कर दिया जाएगा और इस पर तुरंत कार्रवाई शुरू हो जाएगी। अधिकारियों को कॉल करने वाले की लोकेशन का भी पता चल जाएगा। दिल्ली में नया आपातकालीन हेल्पलाइन नंबर अमेरिका की तर्ज पर है, जहां एक ही हेल्पलाइन नंबर 911 है।

100 या 101 या 102 डायल करेंगे तो भी 112 से ही जुड़ेगी कॉल

100 या 101 या 102 डायल करेंगे तो भी 112 से ही जुड़ेगी कॉल

दिल्लीवासियों को बुधवार से किसी भी आपात स्थिति में पुलिस की मदद के लिए 100 की जगह 112 नंबर डायल करना होगा। इस नंबर पर डायल करने वाले जरूरतमंदों के लिए एम्बुलेंस, फायर और पुलिस जैसी तमाम आपातकालीन सुविधाएं उपलब्ध होंगी। आपातकालीन प्रतिक्रिया सहायता प्रणाली की शुरुआत के साथ ही बुधवार से नए नंबर को लागू कर दिया गया है। दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, 'नई सेवा की शुरुआत के साथ, नियंत्रण कक्ष एक नवीनतम प्रौद्योगिकी से लैस कॉल सेंटर में बदल जाएगा। भले ही कोई व्यक्ति 100 या 101 या 102 डायल करें, कॉल 112 नंबर से ही जुड़ेगी।' विशेष पुलिस कमिश्नर (ऑपरेशन्स) मुक्तेश चंद्र ने कहा, 'डायल 112' एक वरदान साबित होगा। इससे न केवल समय और पैसा बचेगा।'

<strong>इसे भी पढ़ें:- PAN कार्ड धारकों को आयकर विभाग ने दी खास चेतावनी, नहीं करें ऐसा वरना... </strong>इसे भी पढ़ें:- PAN कार्ड धारकों को आयकर विभाग ने दी खास चेतावनी, नहीं करें ऐसा वरना...

Comments
English summary
Delhi Police launched Single emergency helpline number 112 start functioning
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X