क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

मनोज तिवारी को धमकी देने वाला आरोपी गिरफ्तार, फेमस होने के लिए भेजा SMS

Google Oneindia News

नई दिल्ली। दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष और उत्तर पूर्व दिल्ली से सांसद मनोज तिवारी को जान से मारने की धमकी देने वाले शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान विश्वजीत के तौर पर हुई है। वह बिहार के बक्सर का रहने वाला है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक आरोपी ने फेमस होने के लिए दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष को फोन पर मैसेज करके जान से मारने की धमकी दी थी। पुलिस ने बताया है कि, मनोज तिवारी की ओर से इस संबंध में कोई शिकायत दर्ज नहीं करायी गई है।

Delhi Police has arrested a person, who had allegedly threatened Delhi BJP Chief Manoj Tiwari

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आरोपी विश्वजीत ने धमकी भरा मैसेज शुक्रवार दोपहर को मनोज तिवारी के निजी मोबाइल नंबर पर भेजा था। आरोपी ने मनोज तिवारी के मोबाइल नंबर पर भेजे मैसेज में लिखा था कि, वह मनोज तिवारी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जान से मार देगा। मीडिया से बात करते हुए मनोज तिवारी ने कहा, 'मुझे किसी अनजान शख्स ने मोबाइल पर मेसेज भेजकर जान से मारने की धमकी दी है। विश्वजीत दिल्ली के महिपालपुर इलाके में रहता है।

मनोज तिवारी ने बताया कि उन्होंने उत्तर पूर्वी दिल्ली के पुलिस उपायुक्त से शिकायत की थी। मैसेज में प्रधानमंत्री का नाम जुड़ा होने के कारण स्थानीय पुलिस के अलावा स्पेशल सेल की टीम ने मामले की जांच शुरू कर दी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, धमकी पर्सनल मोबाइल फोन पर शुक्रवार दोपहर 12 बजकर 50 मिनट पर भेजी गई थी। दिल्ली बीजेपी मीडिया सेल ने बताया कि बीजेपी सांसद ने इस मेसेज को शनिवार शाम देखा। इसके बाद मामले की जानकारी पुलिस को दी गई।

इससे पहले इससे पहले शनिवार को दीनदयाल उपाध्याय मार्ग स्थित भारतीय जनता पार्टी के मुख्यालय को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा को भी जान से मारने की धमकी मिली थी। इसके बाद दिल्ली पुलिस कमिश्नर अमूल्य पटनायक से इसकी लिखित शिकायत की गई थी। प्रवेश वर्मा ने कहा था कि वह दिल्ली में अवैध मस्जिदों का मुद्दा उठा रहे हैं, जिसके बाद उन्हें जान से मारने की धमकी मिल रही हैं।

राजस्थान: बारात ले जा रहा कैंटर पलटा, 7 की मौत, 30 लोग घायलराजस्थान: बारात ले जा रहा कैंटर पलटा, 7 की मौत, 30 लोग घायल

Comments
English summary
Delhi Police has arrested a person, who had allegedly threatened Delhi BJP Chief Manoj Tiwari
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X