क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

दिल्‍ली पुलिस कमिश्‍नर ने कहा- 'टूलकिट' नाम की कोई चीज नहीं है, लेकिन.....

Google Oneindia News

नई दिल्‍ली। दिल्ली पुलिस के विशेष आयुक्त एसएन श्रीवास्तव ने बुधवार को कहा 'टूलकिट' नाम की कोई चीज नहीं है, लेकिन अगर आप इसे गलत सूचना के लिए इस्तेमाल करते हैं, जो हिंसा का कारण बनती है, तो यह स्वीकार्य नहीं है और यही इरादा यहाँ था। दिल्ली पुलिस की जांच जारी है

Police Commissioner

दिल्ली पुलिस के विशेष आयुक्त एसएन श्रीवास्तव से जब सोशल मीडिया के दुरुपयोग पर अंकुश लगाने के बारे में पूछा गया तो उन्‍होंने जवाब में कहा सख्त निगरानी (सोशल मीडिया पर) की जा सकती है। जो कुछ भी अराजकता फैलाता है या नुकसान पहुँचाता है, उनके खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए। विशेष आयुक्‍त एसएन श्रीवास्‍तव ने कहा City सेफ सिटी 'कार्यक्रम एक जीओआई परियोजना है। पहले चरण में, दिल्ली में 10,000 कैमरे लगाए जाएंगे। उनके स्थान तय कर लिए गए हैं। मार्च तक, उन्हें स्थापित करने का निर्णय लिया जाएगा और स्थापना 8-10 महीनों में पूरी की जाएगी।

एसएन श्रीवास्तव ने कोरोना में पुलिसकर्मियों की मौत पर कहा जो भी संभव हो वह लाभ वार्डों को दिया गया है (COVID-19 के कारण मरने वाले पुलिसकर्मियों का)। इस वर्ष 190 अनुकंपा नियुक्तियां दी गई हैं, जिसमें पत्नियों और बच्चों को शामिल किया गया है।

जानें क्या है टूलकिल केस
बता दें पिछले सप्‍ताह टूलकिट मामले में एक्‍टविस्‍ट दिशा रवि को गिरफ्तार किया था लेकिन दिल्‍ली की पटियाला हाउस ने दिशा रवि को मंगलवार को जमानत दे दी है और कोर्ट ने पुलिस के दावों को खारिज कर दिया है। पटियाला कोर्ट ने दिशा रवि की जमान याचिका को मंजूर करते हुए उन्‍हें क्लीन चिट देते हुए कहा था ,'टूलकिट या उसके हाईपर लिंक में देशद्रोह जैसी कोई सामग्री नहीं। मंगलवार को दिशा रवि की एक दिन की पुलिस रिमांड के बाद दिल्ली पुलिस की साइबर सेल ने टूलकिट मामले में इन्‍हें पटियाला कोर्ट में पेश किया था। पुलिस ने दिशा रवि को निकिता के सामने बिठाकर पूछताछ करने के लिए 4 दिन की पुलिस रिमांड मांग ही रही थी लेकिन सेशंस कोर्ट ने दिशा की जमानत मंजूर कर दी थी। कोर्ट ने पुलिस के सारे दावों को खारिज करते हुए कहा पुलिस को कमजोर साक्ष्‍य के आधार पर 22 वर्ष की लड़की जिसका कोई क्रिमनह बैगग्राउंड नहीं है उसे जेल में रखने का कोई मतलब नहीं है। तापसी के अलावा अन्‍य कई बॉलीवुड सेलेब्रेटी रिएक्‍शन दिया है और कोर्ट के इस फैसले का स्‍वागत किया है।

टूल‍किट मामले में दिशा रवि को जमानत मिलने पर तापसी पन्नू बोलीं उम्मीद अब भी जिंदा हैटूल‍किट मामले में दिशा रवि को जमानत मिलने पर तापसी पन्नू बोलीं उम्मीद अब भी जिंदा है

https://www.filmibeat.com/photos/feature/celebs-who-faced-dress-slips-43872.html?src=hi-oiये हैं वो सेलिब्रिटी जिन्हें अपने ड्रेस को लेकर असहज होना पड़ा था
Comments
English summary
Delhi Police Commissioner said -There isn't anything called 'toolkit' as such but if you use it for misinformation that causes violence,
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X