क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

दिल्ली पुलिस कमिश्नर का कार्यकाल एक महीने बढ़ा, चिंदबरम बोले- विस्तार समझ से परे

Google Oneindia News

नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस कमिश्नर अमूल्‍य पटनायक का कार्यकाल एक महीने के लिए बढ़ा दिया गया है। उनका यह कार्यकाल चुनाव आयोग ने बढ़ाया है। इससे पहले गृह मंत्रालय ने चुनाव आयोग के कार्यकाल बढ़ाने से संबंधित पत्र लिखा था। जिस पर चुनाव आयोग ने मुहर लगा दी थी। पटनायक कल सेवानिवृत्त होने वाले थे। मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा कि चुनाव आयोग ने गृह मंत्रालय को पटनायक के कार्यकाल को फरवरी अंत तक बढ़ाने की अनुमति दी है।

Delhi Police commissioner Amulya Patnaik given extension for a month by EC , Chidambaram slams

यह संभावना पहले ही लगाई जा रही थी कि दिल्ली पुलिस आयुक्त अमूल्य पटनायक को चुनाव खत्म होने तक सेवा विस्तार मिल जाएगा। पटनायक का कार्यकाल 31 जनवरी को समाप्त हो रहा है। चूंकि, उस समय आचार संहिता लागू होगी, इसलिए चुनाव आयोग की अनुमति के बिना किसी पुलिस प्रमुख को बदले जाने की संभावना ना के बराबर होती है। यही वजह थी कि सरकार ने चुनाव आयोग से इस संबंध में पत्र लिखा।

1985 बैच के आईपीएस अमूल्य पटनायक ने 30 जनवरी, 2017 में दिल्ली के पुलिस कमिश्नर का पद संभाला था। इससे पहले वे दिल्ली में ही विजिलेंस और एडमिनिस्ट्रेशन विभाग के स्पेशल कमिश्नर थे। पटनायक ने उत्कल विश्वविद्यालय से 1979 में पॉलटिकल साइंस में ग्रेजुएशन किया। इसी विषय में दिल्ली विश्वविद्यालय से 1981 में मास्टर डिग्री की थी। वे दिल्ली पुलिस में कई पदों पर तैनात रहे। पुलिस प्रशासन और कई क्षेत्रों में उनका काम बेहद अच्छा रहा।

चिदंबरम ने पटनायक के कार्यकाल में बढ़ोतरी को लेकर कहा, दिल्ली पुलिस आयुक्त को उस दिन सेवा विस्तार मिला है, जिस दिन पर्याप्त पुलिस बल की मौजूदगी में गोली चलती है। यह घोर निंदनीय है। इस घटना पर कोई निलंबन नहीं होता बल्कि मुखिया का कार्यकाल बढ़ा दिया जाता है। चिदंबरम ने यह भी जानना चाहा है कि इस घटना के बाद क्या किसी पुलिस वाले को निलंबित किया गया है?

जामिया के घायल छात्र को एम्स से छुट्टी, ले जाया गया अज्ञात जगह परजामिया के घायल छात्र को एम्स से छुट्टी, ले जाया गया अज्ञात जगह पर

Comments
English summary
Delhi Police commissioner Amulya Patnaik given extension for a month by EC , Chidambaram slams
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X