क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

खुद को पीएम मोदी का आध्यात्मिक गुरु बताकर VIP सुविधाएं लेने वाला कत्थक डांसर गिरफ्तार

Google Oneindia News

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच टीम ने एक शख्स को गिरफ्तार किया है। इस शख्स पर आरोप है कि ये खुद को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आध्यात्मिक गुरु बताकर वीआईपी सुविधाएं लेता था। प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से इस शख्स के बारे में शिकायत दर्ज कराई गई, जिसके बाद दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच टीम ने इसे गिरफ्तार किया। उसकी गिरफ्तारी दिल्ली के रोहिणी इलाके से हुई है। गिरफ्तारी के बाद उसे कोर्ट में पेश किया गया जहां उसे 5 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया। फिलहाल पुलिस टीम उससे पूछताछ करने में जुटी हुई है।

<strong>इसे भी पढ़ें:- राज्यपाल आनंदीबेन पटेल की लड़कियों को नसीहत, नहीं कटवाएं बाल वरना... </strong>इसे भी पढ़ें:- राज्यपाल आनंदीबेन पटेल की लड़कियों को नसीहत, नहीं कटवाएं बाल वरना...

कत्थक डांसर है गिरफ्तार आरोपी

कत्थक डांसर है गिरफ्तार आरोपी

गिरफ्तार शख्स की पहचान पुलकित मिश्रा उर्फ पुलकित महाराज के तौर पर हुई है, जो कि एक कत्थक डांसर है। दिल्ली पुलिस ने बताया कि आरोपी शख्स खुद को पीएम मोदी का आध्यात्मिक सलाहकार बताकर अलग-अलग राज्यों में सुरक्षा और वीआईपी प्रोटोकॉल की मांग करता था। बताया जा रहा कि पुलकित मिश्रा खुद को राष्ट्रपति से सम्मानित बताकर कर भी वीआईपी सुविधाएं लेता था। उसकी बात को सही मानकर कई बार उसे वीआईपी सुविधाएं मुहैया कराई जाती थीं।

पीएमओ की ओर से शिकायत के बाद हुई गिरफ्तारी

पीएमओ की ओर से शिकायत के बाद हुई गिरफ्तारी

पुलकित मिश्रा उर्फ पुलकित महाराज की गिरफ्तारी पीएमओ में तैनात एक अधिकारी की शिकायत के बाद की गई। उसके पास से जांच टीम ने कुछ फर्जी दस्तावेज भी बरामद किए हैं। उसने कई बड़े नेताओं और वीवीआईपी के साथ तस्वीरें भी खिंचवाईं हैं। इन्हीं तस्वीरों को दिखाकर रौब झाड़ता था। फिलहाल उसकी गिरफ्तारी के बाद जांच अधिकारी उससे पूछताछ कर रहे हैं जिससे पता चले कि आखिर उसने कहां-कहां फर्जीवाड़े को अंजाम दिया।

पुलकित मिश्रा उर्फ पुलकित महाराज कौन है

पुलकित मिश्रा उर्फ पुलकित महाराज कौन है

पुलिस सूत्रों के मुताबिक पुलकित मिश्रा उर्फ पुलकित महाराज एक कत्थक डांसर है, जो दिल्ली से सटे गाजियाबाद के साहिबाबाद इलाके में एक डांस अकादमी चलाता था। उसका दावा है कि उसे राष्ट्रपति सम्मान भी मिला था। इसी की तस्वीर दिखाकर वो रौब झाड़ने की कोशिश करता था। इतना ही नहीं पुलकित महाराज खुद को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आध्यात्मिक गुरु बताकर वीआईपी सुविधाओं की भी मांग करता था।

<strong>इसे भी पढ़ें:- 2019 में गठबंधन को तैयार केजरीवाल, कांग्रेस ने दिया ये जवाब </strong>इसे भी पढ़ें:- 2019 में गठबंधन को तैयार केजरीवाल, कांग्रेस ने दिया ये जवाब

Comments
English summary
Delhi Police arrests a man for seeking favours by posing as PM Narendra Modi spiritual guru
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X