
सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में शामिल शूटर अंकित सिरसा को दिल्ली पुलिस ने किया गिरफ्तार
नई दिल्ली, 04 जुलाई: पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में दिल्ली पुलिस को एक और बड़ी सफलता मिली है। दिल्ली पुलिस ने मूसेवाला के हत्यारे अंकित सिरसा को गिरफ्तार किया है। स्पेशल सेल एनडीआर की टीम ने सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में शामिल शूटर अंकित सिरसा को गिरफ्तार किया है। अंकित पर राजस्थान में भी हत्या के प्रयास के दो मामलों में चल रहे हैं।

29 मई को पंजाब सिंगर सिद्धू मूसेवाला की मानसा जिले में उनके गांव के पास हथियारों से लैस बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर मौत के घाट उतार दिया था। इस हत्याकांड में गायक को गोली मारकर हत्या करने वाले अंकित सिरसा को उसके साथी के साथ दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने गिरफ्तार कर लिया है।
दूसरा गिरफ्तार आरोपी सचिन भिवानी सिद्धू मूसेवाला मामले में चार शूटरों को पनाह देने के लिए जिम्मेदार था। बताया जा रहा है कि अंकित सिरसा ने सिद्धू को बेहद नजदीक से गोली मारी थी। उनके साथ प्रियव्रत फौजी भी एक कार में था। शूटर ने अपनी गाड़ी से मूसेवाला को रास्ते में रोक लिया था। फिर मूसेवाला को अंधाधुंध फायरिंग की और मौके से फरार हो गए।
सिद्धू
मूसेवाला
का
आखिरी
गाना
SYL
यूट्यूब
से
हटा,
इस
वजह
से
किया
डिलीट
गौरतलब है कि सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के बाद पूरे पंजाब में अलर्ट जारी किया गया था। इस हत्याकांड को तब अंजाम दिया गया, जब सिंगर की पंजाब सरकार की तरफ से सुरक्षा कम करने का फैसला किया गया था। सुरक्षा कम होने के एक दिन बाद उसकी गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। मूसेवाला अपनी जीप में सवार थे। इस दौरान फायरिंग में उनके चचेरे भाई और एक दोस्त को भी गोली लगी थी।