क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

जानिए, कौन है वो ठग जिसने खुद को पीएम मोदी का योगा ट्रेनर बता रूसी महिला को ठग लिया

जानिए, कौन है वो ठग जिसने खुद को पीएम मोदी का योगा ट्रेनर बता रूसी महिला को ठग लिया

Google Oneindia News

नई दिल्‍ली। खुद को राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का योगा ट्रेनर बताकर विदेशियों से ठगी करने वाले शख्‍स को दिल्‍ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। अभिषेक नाम के इस व्‍यक्ति को दिल्‍ली पुलिस उत्‍तराखंड से गिरफ्तार करके लाई है। अभिषेक ने रामनाथ कोविंद और नरेंद्र मोदी के साथ अपनी तस्‍वीर फोटोशॉप की और फेसबुक पर लगाई। इतना ही नहीं, इस ठग ने उत्‍तराखंड में एक शानदार योग आश्रम भी बना रखा है।

ढोंगी योगगुरु ने रूसी महिला से ठग लिए पांच लाख रुपए

ढोंगी योगगुरु ने रूसी महिला से ठग लिए पांच लाख रुपए

जानकारी के मुताबिक, ढोंगी योगगुरु पर पुलिस की निगाह उस समय पड़ी, जब एक रूसी महिला ने फेसबुक पर शिकायत कर बताया कि अभिषेक ने उससे पांच लाख रुपए ठग लिए हैं। इसके राष्‍ट्रपति भवन की ओर से नॉर्थ एवेन्‍यू थाना पुलिस को इस संबंध में शिकायत भी दी गई। इसके बाद दिल्‍ली पुलिस एक्‍शन में आ गई और रविवार को उत्‍तराखंड से योगगुरु अभिषेक को पकड़ लाई। वह ऋषिकेश डिविंड योगा एंड मेडिटेशन नाम से आश्रम चलाता है और विदेशियों को योगा सिखाता था। वह फेसबुक के जरिए रूसी योगा टीचर ततियाना मोरेल जुड़ा। ततियाना मोरेल थाईलैंड में योगा टीचर हैं। अभिषेक ने खुद को भारत के राष्ट्रपति व अन्य वीआईपी का योगा टीचर बताया और उसे भारत आने को कहा। आरोपी अभिषेक ने आश्रम में निवेश करने के नाम पर ततियाना से पांच लाख रुपये ठग लिए।

पुलिस को गच्‍चा देने के लिए कटवा लिए बाल

पुलिस को गच्‍चा देने के लिए कटवा लिए बाल

पुलिस जब आश्रम में पहुंची तो अभिषेक को देखकर एक बार तो वह भी गच्‍चा खा गई। पुलिस को समझ नहीं आया कि वह करे तो क्‍या करे। पुलिस ने उसकी जो तस्‍वीर देखी थी, उसमें उसके लंबे बाल थे, लेकिन शायद उसे पुलिस की कार्रवाई की भनक लग गई थी और उसने बाल कटवा लिए थे। उसने पुलिस से भागने की भी कोशिश की, लेकिन वह बच नहीं सका। पुलिस ने आरोप के पास से आईफोन और लैपटॉप भी बरामद कर लिया है।

13 दिसंबर को राष्‍ट्रपति के ओएसडी ने दर्ज कराई शिकायत

13 दिसंबर को राष्‍ट्रपति के ओएसडी ने दर्ज कराई शिकायत

अभिषेक ने रूसी महिला के अलावा भी कई लोगों से ठगी की। उसके शिकार हुए लोगों ने पुलिस को बताया कि वह पहली मुलाकात में खुद को राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद और पीएम नरेंद्र मोदी का योगा ट्रेनर बताता था। बाद में अलग-अलग हथंकडे अपनाकर वह मोटी रकम ऐंठता। राष्ट्रपति के ओएसडी (कक्‍युनिकेशन) अंकित जैन ने 13 दिसंबर को शिकायत दर्ज कराई थी।

Comments
English summary
delhi police arrested a man who dupes common man shouted himself as yoga teacher of pm narendra modi and president
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X