क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

अमित शाह के नाम पर फोन कर पार्टी के लिए 3 करोड़ मांगे, दो आरोपी गिरफ्तार

Google Oneindia News

नई दिल्ली। केंद्रीय गृहमंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के नाम पर ठगी होने का खुलासा हुआ है। इस मामले में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस की स्पेशल सेल ने फिलहाल घटना में इन दोनों की क्या भूमिका रही, इस बात का खुलासा नहीं किया है। बताया जा रहा है कि गिरफ्तार लोगों से पूछताछ की जा रही है।

ऐप के जरिए फोन आया

ऐप के जरिए फोन आया

जानकारी के मुताबिक हरियाणा सरकार के मंत्री रंजीत सिंह को 20 दिसंबर को एक ऐप के जरिए फोन आया था। उनसे फोन पर कहा गया कि अमित शाह पार्टी के फंड के लिए 3 करोड़ रुपये मांग रहे हैं। लेकिन जब मामले की जांच की गई तो पता चला कि अमित शाह के घर से ऐसा कोई फोन नहीं किया गया था। इस मामले की जांच की गई और दो लोगों के नाम सामने आए।

दो लोगों को गिरफ्तार किया

दो लोगों को गिरफ्तार किया

दिल्ली पुलिस ने जगतार सिंह और उपकार सिंह नाम के दो लोगों को गिरफ्तार किया है। स्पेशल सेल ने घटना में दोनों लोगों की भूमिका का खुलासा नहीं किया। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच होने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। लेकिन ऐसा पहली बार नहीं है जब दिल्ली से ठगी के मामले सामने आए हैं। इस घटना से महज तीन दिन पहले ही दिल्ली पुलिस ने नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले एक कॉल सेंटर का भंडाफोड़ भी किया था।

दो करोड़ रुपये ठगे

दो करोड़ रुपये ठगे

इस ठगी के मामले में मुख्य आरोपी सहित 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने घटनास्थल से 18 मोबाइल फोन, 13 हार्ड डिस्क, एक सर्वर, 12 हेडफोन, 4 लैपटॉप और 5 डेबिड कार्ड बरामद किए हैं। इसके साथ ही पांच बैंक खातों की जानकारी भी हासिल की गई। जिन्हें बाद में सीज करा दिया गया है। बताया जा रहा है कि नोएडा स्थित इस कॉल सेंटर ने करीब एक हजार बेरोजगार लोगों के साथ ठगी की है। इन्होंने बेरोजगारों से दो करोड़ रुपये ठगे।

English summary
delhi police special cell arrested two persons for fraud call in the name of home minister amit shah in haryana.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X