क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

जर्नालिस्ट बनकर घुसता था 5-स्टार पार्टियों में, सेलेब्रिटी के साथ फोटो खिंचाकर जमता था रौब

Google Oneindia News

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली के फाइव स्टार होटलों में होने वाली पेज-3 पार्टियों में फोटो जर्नालिस्ट बनकर घुसने वाले एक 25 वर्षीय शख्स को दिल्ली पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार किया है। उसकी पहचान मोती नगर के आशीष जॉन (25) के रूप में हुई। आशीष अच्छा खाना खाने और मौजमस्ती के लिए इन हाई-प्रोफाइल पार्टियों में जाता था। इस दौरान वह वहां मौजूद बड़े-बड़े लोगों के साथ फोटो खिंचाता था। इन फोटो के जरिए वह अपने जानकारों पर रौब भी झड़ता था।

पुलिस ने पहले से ही किया था सिक्योरिटी को अलर्ट

पुलिस ने पहले से ही किया था सिक्योरिटी को अलर्ट

आशीष इंटरव्यू के बहाने इन पार्टियों में जाता और बॉलीवुड सितारों, क्रिकेट खिलाड़ियों सहित अन्य सेलेब्रिटी से मिलता और उनके साथ फोटो खिंचवाता था। मौका मिलने पर सामान की चोरी कर लेता था। गुरुवार रात विंडसर प्लेस स्थित ली मैरिडियन होटल में चल रही एक पार्टी में गेट क्रैश करके दाखिल हुए आशीष को पुलिस ने मौके से अरेस्ट किया। पुलिस ने बताया कि, होटल के सुरक्षाकर्मियों को उसकी एक फोटो पहले से ही दी गई थी। जिसे आधार पर होटल के सुरक्षाकर्मियों ने उसे पकड़ा और पुलिस के हवाले कर दिया।

2017 में आशीष चोरी के आऱोप में हो चुका है गिरफ्तार

2017 में आशीष चोरी के आऱोप में हो चुका है गिरफ्तार

पुलिस ने उसके खिलाफ जान बूझकर अपनी पहचान छुपाने की धाराओं में केस दर्ज किया गया है। हालांकि जमानती अपराध होने के कारण गिरफ्तारी के कुछ ही देर बाद उसे जमानत मिल गई। जांच में पता चला है कि इससे पहले उसे वर्ष 2017 में पटेल नगर के एक होटल से एक मेहमान का मोबाइल फोन चुराते समय गिरफ्तार किया गया था। उसने स्नातक तक की पढ़ाई की है और खुद को पत्रकार बताता था।

<strong>एयर इंडिया ने टिकट बुकिंग में किया बड़ा बदलाव, यात्रियों के लिए राहत की खबर</strong>एयर इंडिया ने टिकट बुकिंग में किया बड़ा बदलाव, यात्रियों के लिए राहत की खबर

आशीष को सिलेब्रिटीज के साथ फोटोज खिंचवाने का बहुत शौक था

आशीष को सिलेब्रिटीज के साथ फोटोज खिंचवाने का बहुत शौक था

पुलिस उपायुक्त (नई दिल्ली) मधुर वर्मा ने कहा कि, वह दो साल से अधिक समय से इस तरह के काम में संलिप्त है। आशीष के माता-पिता की मौत हो चुकी है। परिवार में उसके अलावा और कोई नहीं है। आशीष को सिलेब्रिटीज के साथ फोटोज खिंचवाने का बहुत शौक था। इसके लिए वह कभी कैमरा, तो कभी माइक लेकर खुद को जर्नलिस्ट बताकर फाइव स्टार होटलों में आए दिन रात में होने वाली पेज-3 पार्टियों में घुस जाता था। सिलेब्रिटीज के जरिए फिल्म या टीवी इंडस्ट्री में काम दिलाने का दावा भी करता था। डीसीपी ने बताया कि पार्टियां कवर करने वाले कई पत्रकारों की नजर उस पर थी।

मुंबई के एक अखबार को खुद को बताता था फोटो जर्नालिस्ट

मुंबई के एक अखबार को खुद को बताता था फोटो जर्नालिस्ट

गुरुवार को पकड़े जाने के बाद युवक ने बताया कि वह दिल्ली से प्रकाशित होने वाले मुंबई के एक अखबार के लिए काम करता है। जब पुलिस ने पता करने के लिए मुंबई के उस पत्रकारिता हाउस में फोन लगाया तो पता चला कि इस नाम का कोई भी व्यक्ति उनके यहां काम नहीं करता। जिससे आशीष जॉन का झूठ पकड़ा गया और पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। संसद मार्ग थाने के एसएचओ वेदप्रकाश राय की टीम ने कुछ पांच सितारा होटलों में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज के जरिये आशीष की पहचान की।

एक क्लिक में जानें अपने लोकसभा क्षेत्र के जुड़े नेता के बारे में सबकुछ

Comments
English summary
Delhi police arrested a man posing to be a photojournalist with a reputed entertainment tabloid
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X