क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

ISI किसान आंदोलन को आज पहुंचा सकती है नुकसान, खुफिया एजेंसी की इनपुट पर दिल्ली पुलिस हाई अलर्ट

ISI किसान आंदोलन को आज पहुंचा सकती है नुकसान, खुफिया एजेंसी की इनपुट पर दिल्ली पुलिस हाई अलर्ट

Google Oneindia News

नई दिल्ली, 26 जून: भारतीय खुफिया एजेंसियों ने दिल्ली पुलिस और अन्य एजेंसियों को अलर्ट करते हुए इनपुट दिया है कि पाकिस्तान स्थित आईएसआई के प्रतिनिधि किसान आंदोलन को नुकसान पहुंचाने और किसानों के विरोध को भड़काने की कोशिश कर सकते हैं। आधिकारिक सूत्रों ने शुक्रवार (25 जून) देर शाम को ये जानकारी दी है। सूत्रों के मुताबिक खुफिया एजेंसियों ने दिल्ली पुलिस और केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईसीएफ) को आगाह अलर्ट किया है कि पाकिस्तान स्थित इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस (आईएसआई) के प्रतिनिधि शनिवार यानी 26 जून को प्रस्तावित किसानों आंदोलन को नुकसान पहुंचा सकते हैं और किसानों को उग्रता के लिए भड़का सकते हैं।

Recommended Video

Farmers Protest: खुफिया एजेंसियों का अलर्ट- किसान आंदोलन पर ISI की बुरी नजर | वनइंडिया हिंदी
farmers protest

खुफिया एजेंसी से इनपुट ऐसे वक्त पर आई है, जब आज शनिवार को किसान आंदोलन के 7 महीने पूरे हो रहे है। इसकी वजह से किसान आज ट्रैक्‍टर रैली निकालने की तैयारी में हैं। तीन कृष‍ि कानूनों के विरोध में किसान प्रदर्शन कर रहे हैं। शनिवार को दिल्ली के सीमावर्ती इलाकों में प्रदर्शन कर रहे किसानों के साथ कई किसान समूहों के भी शामिल होने की उम्मीद है।

दिल्ली पुलिस हाई अलर्ट पर

दिल्ली पुलिस और राजधानी की सुरक्षा से जुड़े अन्य संबंधित एजेंसियों को एक पत्र भेजकर इस इनपुट के बारे में बताया गया है। दिल्ली पुलिस इन इनपुट के बाद हाई अलर्ट पर है। सूत्रों ने कहा है कि दिल्ली में सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम किए गए हैं और कुछ मेट्रो स्टेशन भी शनिवार को कुछ घंटों के लिए बंद रहेंगे। वहीं मेट्रो स्टेशनों के बाहर सुरक्षा बलों की तैनाती की जाएगी।

ये 3 मेट्रो स्टेशन आज रहेंगे बंद

एहतियात के तौर पर और कानून-व्यवस्था की स्थिति में किसी भी तरह की गड़बड़ी ना हो इसके लिए दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) ने शनिवार को तीन मेट्रो स्टेशन विश्वविद्यालय, सिविल लाइंस और विधानसभा को सुबह 10:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक बंद रखने का फैसला किया है। डीएमआरसी ने कहा है कि दिल्ली पुलिस की सलाह के बाद ये कदम उठाया गया है।

ये भी पढ़ें- कृषि मंत्री की किसानों से आंदोलन खत्म करने की अपील, कहा- सरकार हमेशा चर्चा को तैयारये भी पढ़ें- कृषि मंत्री की किसानों से आंदोलन खत्म करने की अपील, कहा- सरकार हमेशा चर्चा को तैयार

कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने किसान आंदोलन खत्म करने की अपील की

केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने शुक्रवार (25 जून) को किसान संघों से केंद्र के तीन कृषि कानूनों के खिलाफ किसान आंदोलन खत्म करने की अपील की है। भोपाल में मीडियाकर्मियों से बात करते हुए नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा, "मैं सभी किसान संघों से किसान आंदोलन खत्म करने की अपील करता हूं। सरकार ने उनके साथ 11 दौर की बातचीत की थी। कृषि सुधार विधेयक किसानों के जीवन में बेहतरी लाएंगे। देश की जनता भी इस कानून के साथ है।''

Comments
English summary
Delhi police alert on Intelligence agencies input Pak-based ISI proxies may sabotage farmers protest
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X