
दिल्ली में कोरोना की रफ्तार हुई तेज, 24 घंटे में 2000 के करीब मामले आए
नई दिल्ली, 23 जून: दिल्ली में कोरोना वायरस के संक्रमण के मामले एक बार फिर तेजी से बढ़ने लगे हैं। पिछले 24 घंटे में 2000 के करीब आए नए केस सामने आए हैं। जिसके बाद अब संक्रमण दर 8.10 फीसदी हो गई है। दिल्ली में एक दिन के अंदर दो गुने से अधिक मामले रिपोर्ट हुए हैं। दिल्ली में बुधवार को 928 मामले दर्ज किए गए थे। वहीं आज कोरोना के नए मामलों की सख्या 1934 पहुंच गई। जो एक चिंता पैदा करने वाला है।

स्वास्थ्य विभाग से गुरुवार को जारी रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले चौबीस घंटों में दिल्ली में 23879 कोरोना टेस्ट किए गए, जिसमें 1934 नए मरीज संक्रमित पाए गए हैं। जिसके बाद अब संक्रमण दर 8.10 फीसदी हो गई है। राहत की बात यह रही कि एक भी मरीज की वायरस से मौत नहीं हुई। वहीं, 1233 मरीजों ने कोरोना को मात दी है। फिलहाल, अब दिल्ली में कोरोना के कुल 5755 एक्टिव मरीज हैं और कंटोनमेंट जोन की संख्या 309 हो गई है।
महाराष्ट्र में कोरोना के मामले एकबार फिर तेजी से बढ़ने लगे हैं। समाचार एजेंसी पीटीआइ के मुताबिक महाराष्ट्र में गुरुवार को कोरोना के 5,218 नए मामले दर्ज किए गए। इनमें से 2,479 नए केस अकेले मुंबई में दर्ज किए गए हैं। एक दिन पहले बुधवार को महाराष्ट्र में 3260 और मुंबई में 1,648 नए केस दर्ज किए गए। भारत में फिलहाल पांच राज्यों में कोरोना के मामलो की स्थिति काफी चिंताजनक है, जिसमें केरल (4,224), महाराष्ट्र (3,260), दिल्ली (928), तमिलनाडु (771) और उत्तर प्रदेश (678) शामिल हैं।
शिवसेना ने बागी विधायकों से कहा-24 घंटे में वापस आओ, महाविकास अघाड़ी गठबंधन से निकलने को तैयार
देश की बात करें तो पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3 हजार से ज्यादा (13,313) नए मामले देखने को मिले हैं। यह नंबर बुधवार के मुकाबले 8.7 फीसदी ज्यादा है। इसके अलावा बीते 24 घंटे में कोविड की वजह से 38 लोगों ने जान भी गंवाई है। फिलहाल भारत में कोविड के 83 हजार से ज्यादा मरीज (एक्टिव केस) मौजूद हैं। कोविड वैक्सीन की बात करें तो कल 14 लाख से ज्यादा (14,91,941) कोविड टीके लगाये गए। देश में अबतक कोविड के 196 करोड़ से ज्यादा (1,96,62,11,973) कोविड वैक्सीन लगाई जा चुकी हैं।