क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Petrol Diesel Price: लोगों को राहत, पेट्रोल-डीजल के आज नहीं बढ़े दाम

Google Oneindia News

नई दिल्ली। पेट्रोल-डीजल के बढ़े दामों पर देशव्यापी विरोध के बाद आज लोगों को थोड़ी राहत मिली है क्योंकि मंगलवार को डीजल-पेट्रोल की कीमतों में कोई इजाफा नहीं हुआ है, आपको बता दें कि जून के महीने में लगातार 21 दिनों तक पेट्रो ईंधन की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है, सोमवार को डीजल 13 पैसे और पेट्रोल 5 पैसे महंगा हुआ था। आज दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 80.43 रु. और डीजल की 80.53 रु. है।

लोगों को राहत, पेट्रोल-डीजल के आज नहीं बढ़े दाम

जिसके बाद विरोधी दलों ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला हुआ है, कांग्रेस पेट्रोल और डीजल की कीमतों को लेकर मोदी सरकार पर लगातार निशाना साध रही है, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, वरिष्ठ नेता राहुल गांधी लगातार सरकार से पेट्रोल और डीजल की कीमतों को कम करने की अपील कर रहे है तो वहीं सोमवार को पूरे देश में कांग्रेस ने बढ़ती कीमतों के खिलाफ प्रदर्शन किया था लेकिन इन सब के बीच पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने पेट्रोल और डीजल के दाम को लेकर बड़ा बयान दिया है।

हम कांग्रेस सरकार की तरह नहीं

धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि जनता से पेट्रोल और डीजल पर जो टैक्स लिया जा रहा है कि उसे स्वास्थ्य सेवाओं, रोजगार सृजन, लोगों की आर्थिक सुरक्षा देने का काम किया जा रहा है। भाजपा सरकार कांग्रेस सरकार की तरह नहीं है जो इस पैसे का इस्तेमाल अपने दामाद और राजीव गांधी की फाउंडेशन के लिए करेगी।

सचिन पायलट ने भी केंद्र सरकार पर बोला हमला

इससे पहले राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सचिन पायलट ने भी केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा था कि केंद्र ने उस समय ईंधन की कीमतों में अभूतपूर्व बढ़ोतरी करके आम जनता पर बोझ डाला है जब देश पहले से ही कोरोना वायरस संकट से जूझ रहा है। कोरोना वायरस संकट के कारण पूरी दुनिया में ईंधन की मांग कम हो गई है। केंद्र के पास ईंधन का पूरा भंडार है, इसके बावजूद सरकार ने पिछले 21 दिन से लगातार कीमत बढ़ाकर आम लोगों की परेशानी बढ़ा दी है।

यह पढ़ें: अनुपम खेर ने शशि थरूर को बताया बेरोजगार और दिमागी रूप से कंगाल, जानिए क्यों?यह पढ़ें: अनुपम खेर ने शशि थरूर को बताया बेरोजगार और दिमागी रूप से कंगाल, जानिए क्यों?

Comments
English summary
Delhi: No change in the price of petrol or diesel in the national capital today. Price of petrol stands at Rs 80.43 and that of diesel at Rs 80.53.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X