क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

लूट के बाद जाम में फंसे लुटेरे ने पुलिस को की बाइक चोरी की कॉल, खुद ही फंसा

Google Oneindia News

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस को अचानक आई दो पीसीआर कॉल ने परेशान कर दिया। दरअसल, एक कॉल पुलिस को न्यू उस्मानपुर इलाके से योगेश शर्मा नाम के शख्स द्वारा की गई और शिकायत की गई कि चाकू दिखाकर बाइक सवार उसका मोबाइल ले भागे। पुलिस की एक टीम कॉल पर मिली शिकायत के बाद घटनास्थल के लिए रवाना हो गई। लेकिन इस बीच ज्योति नगर पुलिस थाने में एक और पीसीआर कॉल आई।

Delhi: mobile Snatchers luck run out in police station

ये कॉल मोटरसाइकिल चोरी होने की थी। फोन करने वाले ने पुलिस को बताया कि सफेद रंग की बाइक चोरी हो गई है। पीसीआर कॉल करने वाले पहले शख्स ने भी ऐसी बाइक के बारे में बात की थी जिसपर बदमाश आए थे और उसका मोबाइल छीन ले गए थे। पुलिस को मामला उलझता दिखाई दे रहा था। तब दोनों शिकायतकर्ताओं को थाने बुलाया गया।

इस उलझन को सुलझाने के लिए दोनों को पुलिस स्टेशन बुलाया गया। योगेश शर्मा ने तुरंत दूसरे शिकायतकर्ता की पहचान कर ली, जो 16 वर्षीय युवक था। शर्मा ने बताया कि उसी ने उसका फोन छीना था। दूसरे युवक (दूसरे शिकायतकर्ता) ने शुरू में कहा कि बंदूक की नोक पर उनकी बाइक छीन ली गई थी और किसी ने इसका इस्तेमाल अपराध को अंजाम देने के लिए किया होगा।

ये भी पढ़ें: पीएनबी घोटाले का आरोपी नीरव मोदी लंदन में गिरफ्तार, थोड़ी देर में पेशीये भी पढ़ें: पीएनबी घोटाले का आरोपी नीरव मोदी लंदन में गिरफ्तार, थोड़ी देर में पेशी

हालांकि, जल्द ही उसने अपना अपराध कबूल कर लिया और छीने गए फोन को सौंप दिया। डीसीपी अतुल ठाकुर ने पूरे मामले में बताया कि युवक को काउंसलिंग के लिए भेजा गया है। यह घटना शनिवार की है जब शर्मा बस स्टैंड के पास से गुजर रहे थे। उसी वक्त एक बाइक पर सवार दो युवकों ने उसे रोका और शर्मा का फोन छीन लिया। मोबाइल लेकर भागते समय दोनों ट्रैफिक जाम में फंस गए। तब उन्होंने देखा कि शर्मा उनका पीछा कर रहा है।

इसके बाद वे दोनों बाइक छोड़कर वहां से भाग गए। शर्मा ने कॉल करके पुलिस को बुलाया, इसके बाद पुलिस ने मौके से बाइक को कब्जे में ले लिया। इस बीच दोनों युवकों को लगा कि बाइक का रजिस्ट्रेशन उनके पिता के नाम पर है तो पुलिस उनको ढूंढते हुए घर आ जाएगी। इसके बाद उन्होंने पीसीआर कॉल करके उन दोनों ने बाइक चोरी की सूचना पुलिस में दे दी।

Comments
English summary
Delhi: mobile Snatcher's luck run out in police station
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X