क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

तो क्या 'आप' की राखी बिड़ला ने तिल का ताड़ बना दिया?

Google Oneindia News

Delhi minister Rakhi Birla's car attacked, its false news
नई दिल्ली। रविवार को दिल्ली की आप ने राखी बिड़ला ने थाने में शिकायत दर्ज करवाई है कि कुछ अज्ञात लोगों ने उनकी कार पर हमला किया है लेकिन समाचार चैनल आज तक के मुताबिक राखी बिड़ला की कार पर किसी अज्ञात व्यक्ति ने पत्थर नहीं फेंका था बल्कि मोहल्ले में क्रिकेट खेल रहे बच्चों कि क्रिकेट बॉल गल्ती से आकर राखी की गाड़ी पर लगी थी, जिससे कि राखी की गाड़ी का शीशा टूट गया।

यही नहीं आज तक के मुताबिक को राखी को यह बात मौके पर ही पता चल गयी थी कि क्योंकि जिस बच्चे के शॉट की वजह से राखी की गाड़ी का शीशा टूटा था, वह और उसके पिता ने तुरंत राखी से माफी मांग ली थी , बावजूद इसके राखी ने उन्हें माफ नहीं किया और थाने पहुंच गयीं। अगर यह बातें सही हैं तो फौरी तौर पर कहा जा सकता है कि राखी बिड़ला ने छोटी सी बात का तमाशा बना दिया। कहा तो यह भी जा रहा है कि राखी ने बच्चे और बच्चे के पिता को काफी अपशब्द भी कहे थे और दमकर खऱी-खोटी भी सुनायी थी।

गौरतलब है कि रविवार को दिल्ली की महिला एवं बाल विकास मंत्री राखी बिड़ला की कार पर किसी अज्ञात व्यक्ति की ओर से पत्थर फेंकने की बात सामने आयी है जिसकी वजह से राखी की गाड़ी का शीशा टूट गया हालांकि मंत्री को कोई चोट नहीं पहुंची। पुलिस ने राखी की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, राखी बिड़ला की कार पर यह हमला शाम छह बजे पश्चिमी दिल्ली के मंगोलपुरी इलाके में किया गया।

दिल्ली में आम आदमी पार्टी (आप) की सरकार में मंत्री 26 वर्षीया राखी ने पुलिस में दी अपनी शिकायत में कहा कि वह मंगोलपुरी आर ब्लॉक में अपने सम्मान समारोह में हिस्सा लेने गई थी। लेकिन जब वह समारोह से लौटने लगी तो किसी ने उनकी कार पर पत्थर फेंक दिया जिससे गाड़ी का आगे का शीशा चकनाचूर हो गया।

राखी के पिता भूपिंदर सिंह ने मीडिया से कहा, "जब हम स्वागत समारोह से लौट रहे थे, तभी किसी ने पत्थर फेंका। हालांकि हम देख नहीं सके कि पत्थर किसने फेंका।"मालूम हो कि राखी बिड़ला पत्रकारिता में एमए हैं और वह दलित समुदाय से आती हैं। उनकी मां एक सरकारी विद्यालय में सफाईकर्मी हैं।

राखी पहले अन्ना हजारे के भ्रष्टाचार विरोधी आंदोलन से जुड़ीं, बाद में वह अरविंद केजरीवाल के संयोजन में बनी पार्टी से जुड़ गईं।

Comments
English summary
Delhi Minister Rakhi Birla's car was attacked sunday evening by some unidentified persons in Mangolpuri area here but she escaped unharmed But sources said its false news.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X