क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

'गर्लफ्रेंड बन गई अफसर, मैं 5 बार UPSC हुआ फेल,अब वह बात तक नहीं करती', दिल्ली के युवक का वीडियो वायरल

'गर्लफ्रेंड बन गई अफसर, मैं 5 बार UPSC हुआ फेल, अब वह बात तक नहीं करती', दिल्ली के मुखर्जी नगर के युवक का वीडियो वायरल

Google Oneindia News

नई दिल्ली, 3 सितंबर: सोशल मीडिया पर यूपीएससी और एसएससी की तैयारी करने वाले छात्रों का वीडियो हमेशा वायरल होता है। ऐसा ही एक वीडियो दिल्ली के मुखर्जी नगर के शख्स का वायरल हो रहा है। दिल्ली के मुखर्जी नगर में देश भर के लोग यूपीएससी और एसएससी समेत प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने आते हैं। मुखर्जी नगर के वायरल वीडियो में एक शख्स ये बता रहा है कि उसकी गर्लफ्रेंड अफसर बन गई है और वह यूपीएससी की परीक्षा में 5 बार फेल हो गया है। युवक की ईमानदारी पर सोशल मीडिया यूजर फिदा हो गए हैं। ये वीडियो यूट्यूबर शिवम दिवाकर ने अपने यू-ट्यूब चैनल पर शेयर किया है।

युवक ने कहा- 11 साल से कर रहा हूं तैयारी

युवक ने कहा- 11 साल से कर रहा हूं तैयारी

मुखर्जी नागर के इस वीडियो को शिवम दिवाकर नाम के यूट्यूबर ने अपने चैनल पर शेयर किया है। शिवम दिवाकर अक्सर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्राओं से बात करते हैं। इस वीडियो में दिल्ली के मुखर्जी नगर में यूपीएससी परीक्षा की कोचिंग कर रहे हरेंद्र पांडेय ने अपनी नाकामी बयां की है। हरेंद्र पांडेय ने बताया कि वह 11 साल से यूपीएससी की तैयारी कर रहे हैं। लेकिन परीक्षा में फेल हो जाते हैं। इंटरव्यू तक तो पहुंच जाते हैं लेकिन वहां जाकर छंट जाते हैं।

गर्लफ्रेंड बन गई अफसर और हरेंद्र पांडेय 5 बार UPSC में हुए फेल

गर्लफ्रेंड बन गई अफसर और हरेंद्र पांडेय 5 बार UPSC में हुए फेल

हरेंद्र पांडेय ने कहा, '' मैं पांच बार UPSC का अटेम्प्ट दे चुका हूं लेकिन मुझे सफलता नहीं मिली है। जबकि मेरी परीक्षा में पास होकर अफसर बन गई है।'' हरेंद्र पांडे वीडियो में बताते हैं, 'सफल होने के बाद दुनिया बदल जाती है। असफलता वह पाप है जिसे दुनिया कभी माफ नहीं करती।'

'मुखर्जी नगर मूर्खों का शहर है, 11 साल में 10 लाख रुपये खर्च किए...'

'मुखर्जी नगर मूर्खों का शहर है, 11 साल में 10 लाख रुपये खर्च किए...'

वीडियो में हरेंद्र ने अपनी शुरुआती पढ़ाई, जिंदगी के उतार-चढ़ाव, यूपीएससी की तैयारी, परीक्षा और अपनी गर्लफ्रेंड के बारे में कई बातें शेयर की हैं। हरेंद्र ने बताया कि वह बिहार गोपालगंज के रहने वाले हैं। हरेंद्र बोले, ''मुखर्जी नगर मूर्खों का शहर है। मैंने यहां 11 साल में 10 लाख खर्च किए हैं। मैं 11 साल से यूपीएससी की तैयारी कर रहा हूं। मैंने 5 बार परीक्षा दी है। 4 बार बेहतर प्रदर्शन भी हुआ। लेकिन चार बार इंटरव्यू में फेल हुआ। किस्मत साथ नहीं देती। कोई चयन नहीं हुआ। मेरे साथ कई लोग हैं जो IPS या IAS बन चुके हैं। इनमें कई टॉपर भी रहे हैं।''

'गर्लफ्रेंड अफसर बनकर बात तक नहीं करती...'

'गर्लफ्रेंड अफसर बनकर बात तक नहीं करती...'

वीडियो में हरेंद्र आगे कहते हैं, ''मेरा दिल भी किसी के लिए धड़कता था। लेकिन मैं उनके नाम का खुलासा नहीं करना चाहता। यूपीएससी परीक्षा में सफलता प्राप्त कर वह सफल हुई। अब एक अफसर बन गई है। अफसर बनने के बाद वह बात तक नहीं करती है। उसके बाद हमारा कोई संपर्क नहीं हुआ।'' हालांकि हरेंद्र की प्रेमिका किस कैडर या जिले में है? उन्होंने इसका जिक्र नहीं किया।

'स्कूल में टॉप करता था, 2011 में आया दिल्ली....'

'स्कूल में टॉप करता था, 2011 में आया दिल्ली....'

वीडियो में हरेंद्र आगे कहते हैं, 'स्कूल के दिनों में मैं पढ़ाई में काफी होशियार था। टॉपर्स में शुमार हुआ करता था। 2011 में मैं यूपीएससी की तैयारी करने के इरादे से दिल्ली आ गया। सच कहूं तो मुझे शुरुआत में इतना कुछ नहीं पता था। क्या पढ़ें और कैसे पढ़ें। कोई गाइड नहीं था। कई बार लोगों का अप्रोच भी नहीं मिलता था। कई बार ऐसा होता है कि उम्मीदवार किसी टॉपर के तरीके की नकल करने लगते हैं, जिससे वे अपनी पहचान खो देते हैं।''

युवक की ईमानदारी पर फिदा हुए लोग

युवक की ईमानदारी पर फिदा हुए लोग

इस वीडियो पर कई तरह के कमेंट्स आ रहे हैं। कई यूजर्स ने हरेंद्र के प्रति संवेदना व्यक्त की है तो कई यूजर्स का कहना है कि आईएएस की परीक्षा देने वालों की अपनी अलग हकीकत है। तो वहीं कई लोग युवक की ईमानदारी से अपनी असफलता के बारे में बात करने को लेकर इन्प्रेस हो गए हैं। एक यूजर ने लिखा, ''भाई जी ने बहुत अच्छी बातें कही हैं, भगवान ने आप को किसी और भी अच्छे कार्य के लिए तैयार किया है। आप के भविष्य के लिए बहुत शुभकामनाएं।'' वहीं एक यूजर ने लिखा, ''इन सर को हृदय की गहराईयों से नमन। शब्द नहीं है ,बस वंदन करता हूं , नमन करता हूं।''

'इनकी बात सुन, मैं तो रो गया...'

'इनकी बात सुन, मैं तो रो गया...'

एक यूजर ने लिखा है, ''मैं इस आदमी की बात सुनकर रोया...भगवान उसे आशीर्वाद दे और उसे एक अच्छी नौकरी मिले।' एक ने लिखा, UPSC वाले बिहारी भाई, UPSC से नहीं हारे हैं। इन्हें असल में बहुत नॉलेज है। ये असल में दिल और प्यार से हार गए।'' एक ने लिखा, ''इस बिहारी को दिल से सैल्यूट है।'' कई यूजर यू-ट्यूबर से गुजारिश की है कि क्या वह इस शख्स के और भी वीडियो बना सकते हैं।

ये भी पढ़ें- कर्ज में डूबे किसान ने पिता ने दे दी थी जान, UPSC में 5 बार फेल हुई बेटी लेकिन छठी बार में रच दिया इतिहासये भी पढ़ें- कर्ज में डूबे किसान ने पिता ने दे दी थी जान, UPSC में 5 बार फेल हुई बेटी लेकिन छठी बार में रच दिया इतिहास

Comments
English summary
Delhi man expressed pain during preparing for UPSC for 11 years says Girlfriend is an officer i attempts 5 times
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X