क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

नजीब जंग पहले भी दो बार देने वाले थे इस्तीफा, PM नरेंद्र मोदी ने कहा- काम जारी रखिए

By Brajesh Mishra
Google Oneindia News

नई दिल्ली। दिल्ली के उपराज्यपाल नजीब जंग के इस्तीफे के बाद इसकी वजहों को लेकर अटकलें जारी हैं। शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के लिए पहुंचे नजीब जंग के इस्तीफे को लेकर एक नया खुलासा हुआ है। कहा जा रहा है कि जंग पहले भी दो बार इस्तीफा देने की पेशकश कर चुके थे, लेकिन प्रधानमंत्री ने उन्हें कार्यकाल जारी रखने को कहा था।

पहली मुलाकात में की थी पद छोड़ने की पेशकश

पहली मुलाकात में की थी पद छोड़ने की पेशकश

शुक्रवार को हुई 57 मिनट की मुलाकात में भी प्रधानमंत्री ने उनसे इस्तीफे की असल वजह पूछी लेकिन उन्होंने कुछ भी साफ तौर पर नहीं कहा। बीते ढाई साल में प्रधानमंत्री से दो मुलाकातों में नजीब जंग ने राजभवन छोड़ने की पेशकश की थी ताकि केंद्र सरकार की पसंद के किसी शख्स को यहां बैठाया जा सके। हालांकि प्रधानमंत्री ने उनकी बात नहीं सुनी।

<strong>इस्तीफे के बाद नजीब जंग से मिले दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल, कहा- निजी वजहों से छोड़ा पद</strong>इस्तीफे के बाद नजीब जंग से मिले दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल, कहा- निजी वजहों से छोड़ा पद

इस्तीफे की पेशकश के पीछे ये थी वजह

इस्तीफे की पेशकश के पीछे ये थी वजह

प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने के ठीक एक दिन बाद नरेंद्र मोदी और नजीब जंग की मुलाकात हुई थी। इस मुलाकात में जंग ने अपना इस्तीफा ऑफर किया था। उन्होंने इसके पीछे वजह बताई थी कि वह यूपीए की ओर से नियुक्त किए गए उपराज्यपाल हैं और केंद्र सरकार अपने मन के व्यक्ति को यह पद दे सकती है। हालांकि तब प्रधानमंत्री मोदी ने कहा 'आप अपना काम जारी रखिए।'

<strong>जंग के इस्तीफे पर लोगों की राय, कहा- केजरीवाल अब दिल्ली को लंदन बना देंगे</strong>जंग के इस्तीफे पर लोगों की राय, कहा- केजरीवाल अब दिल्ली को लंदन बना देंगे

तीन साल पूरे होने पर फिर बनाया मन

तीन साल पूरे होने पर फिर बनाया मन

प्रधानमंत्री मोदी की बात ने जंग को बल दिया और वह दिल्ली के उपराज्यपाल पद पर बने रहे। एक महीने बाद जब नजीब जंग ने 6 जून 2016 को तीन साल का कार्यकाल पूरा किया तो वह एक बार फिर प्रधानमंत्री के पास पहुंचे और पद छोड़ने की बात कही। क्योंकि दिल्ली के उपराज्यपाल का कार्यकाल निर्धारित नहीं है है इसलिए उन्होंने प्रधानमंत्री से हर तीन साल में उपराज्यपाल की नियुक्ति की समीक्षा करने का सुझाव भी दिया। लेकिन एक बार फिर प्रधानमंत्री मोदी ने उन्हें पद पर बने रहने के लिए कहा था।

<strong>तो ये है दिल्ली के उपराज्यपाल नजीब जंग के अचानक इस्तीफे की वजह</strong>तो ये है दिल्ली के उपराज्यपाल नजीब जंग के अचानक इस्तीफे की वजह

दिल्ली को छोड़कर दूसरे मुद्दों पर हुई बातचीत

दिल्ली को छोड़कर दूसरे मुद्दों पर हुई बातचीत

गुरुवार को नजीब जंग ने बिना किसी पूर्व सूचना के इस्तीफा दे दिया। उन्होंने इस्तीफे के बाद कहा कि वह एक आम जीवन जीना चाहते हैं, घूमना चाहते हैं, दोस्तों से मिलना चाहते हैं, पढ़ना चाहते हैं और शिक्षण की ओर वापस लौटना चाहते हैं। इस्तीफे के बाद जब जंग ने प्रधानमंत्री से मुलाकात की तो इस बार उन्होंने दिल्ली सामाजिक एकता और सद्भाव के मुद्दों पर चर्चा की। मुलाकात के बाद जंग ने कहा कि प्रधानमंत्री से उनकी बातचीत काफी अच्छी रही। उन्होंने कहा, 'यह काफी सम्मान की बाद है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में काम करने का मौका मिला। जो सहयोग मुझे मिला वह शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता। मैं हमेशा उनका आभारी रहूंगा।'

Comments
English summary
Delhi lg najeeb jung offered to quit twice but narendra modi asked to keep working.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X