क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

दिल्ली: सात महीने से फरार चल रही लेडी डॉन बशीरन मम्मी गिरफ्तार

By Rizwan
Google Oneindia News

नई दिल्ली। कई मामलों में फरार चल रही बशीरन उर्फ मम्मी को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बीते सात महीने से वो फरार चल रही थी। पुलिस ने संगम विहार में एक घर से बशीरन को गिरफ्तार किया है। बताया गया है कि बशीरन के आठ बेटे हैं और सभी पर आपराधिक मामले दर्ज हैं। बेटों के साथ मिलकर वो गैंग चला रही थी और उसका इलाक में खौफ था। उसे एरिया की लेडी डॉन कहा जाता है।

परिवार पर दर्ज है 100 से ज्यादा मुकदमें

परिवार पर दर्ज है 100 से ज्यादा मुकदमें

पुलिस ने बताया है कि बशीरन और उसके बेटों पर 113 मुकदमें दर्ज हैं, जिसमें हत्या और डकैती जैसे गंभीर मामले भी हैं। संगम विहार में खौफ की वजह बनी बशीरन के बेटे शमीम पर 42 मुकदमें दर्ज हैं। उसके बेटे शकील पर 15, वकील पर 13, फैजल पर नौ, सन्नी पर दो जबति उसके नाबालिग बेटे के खिलाफ 11 मामले दर्ज हैं। इनमें सात हत्या और तीन हत्या के प्रयास के मामले हैं।

घर हो चुका है सील

घर हो चुका है सील

कोर्ट के आदेश पर बशीरन का घर पहले ही सील हो चुका है। पुलिस के मुताबिक बशीरन ने अपने बच्चों को तो अपराध के रास्ते पर चलाया ही। इलाके के सैकड़ों नाबालिग बच्चों को भी पहले नशे की लत लगाकर उन्हें अपनी गैंग में शामिल कर उसने अपराध कराए। गरीब बच्चों को बशीरन नशे पर चलाकर जुर्म के रास्ते पर चलाती थी।

UN के पहले अफ्रीकी महासचिव रहे कोफी अन्‍नान का 80 वर्ष की आयु में निधनUN के पहले अफ्रीकी महासचिव रहे कोफी अन्‍नान का 80 वर्ष की आयु में निधन

आठ से बारह साल के बच्चों को बनाती थी निशाना

आठ से बारह साल के बच्चों को बनाती थी निशाना

पुलिस ने बताया है कि ये महिला आठ से बारह साल के बच्चों को अपना निशाना बनाती थी। ये पहले बच्चों को चरस, गांजा की आदत डालती थी और फिर उनको अपराध के रास्ते पर चलने को उकसाती थी। क्षेत्र में दिल्ली की सरकारी पानी की पाइप लाइन पर बशीरन का कब्जा था, वह पानी बांटकर लोगों से रुपए वसूलती थी।

पाकिस्तान से लौटते हुए बोले सिद्धू, सौ गुना ज्यादा मोहब्बत वापस ले जा रहापाकिस्तान से लौटते हुए बोले सिद्धू, सौ गुना ज्यादा मोहब्बत वापस ले जा रहा

Comments
English summary
Delhi lady don Basheeran mummy arrested from Sangam Vihar
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X