क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

एक फेसबुक पोस्‍ट ने जिस शख्‍स को बना दिया था दिल्‍ली का सबसे बदतमीज लड़का, उसे 4 साल बाद मिला इंसाफ

Google Oneindia News

नई दिल्‍ली। साल 2015 में सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक विडियो से 'विलन' बनकर सामने आए युवक को अदालत ने सभी आरोपों से बरी कर दिया है। युवक का नाम सर्वजीत सिंह है, वही जिस पर एक लड़की ने तिलक नगर के ट्रैफिक सिग्नल पर भद्दे कमेंट करने का आरोप लगाया था। लड़की ने ये आरोप फेसबुक पर किए गए अपने एक पोस्ट में लगाए। उसने घटना से जुड़ा एक विडियो भी पोस्ट किया था, जिसके वायरल होने से सर्वजीत रातों रात शहर का सबसे बदतमीज लड़का कहलाने लग गया। क्‍या हुआ था उस दिन, विस्‍तार से जानिए

क्‍या हुआ था उस दिन

क्‍या हुआ था उस दिन

आपको याद दिला दें, ये घटना साल 2015 की है। इस दौरान सोशल मीडिया पर एक वीडियो के वायरल होने के बाद एक युवक खलनायक की तरह उभरा था। यह वीडियो तिलक नगर के ट्रैफ़िक सिग्नल का थी, जहां जसलीन कौर नाम की लड़की ने सिंह पर भद्दे कमेंट करने का आरोप लगाया था।

जसलीन कौर ने लिखा था फेसबुक पोस्‍ट

जसलीन कौर ने लिखा था फेसबुक पोस्‍ट

जसलीन कौर द्वारा लिखा हुआ पोस्ट था, "इस आदमी ने रात के तकरीबन आठ बजे तिलक नगर के अग्रवाल स्वीट्स के पास मुझ पर भद्दे कमेंट्स किए।" वीडियो के वायरल होने के बाद सिंह के जीवन पलट गया और वह बिना किसी कार्यवाही के विलेन बन गया।" लेकिन, बाद में इस घटना में एक मोड़ आया, जब इस घटना के चश्मदीद ने सिंह को बेकसूर बताया। इसके बाद यह मामला कोर्ट में चल रहा था, जिसमें सिंह को बरी कर दिया गया। फ़ैसला इसी साल 11 अक्टूबर को आया।

सर्वजीत ने खुद फेसबुक पर पोस्ट करके इस बात की जानकारी दी

सर्वजीत ने खुद फेसबुक पर पोस्ट करके इस बात की जानकारी दी है। उसने लिखा है कि फैसला आ गया है। मैं निर्दोष हूं। मैं वाहेगुरू जी को थैंक्यू कहना चाहता हूं। उन्होंने हमेशा मेरा ध्यान रखा। और आप सभी को भी धन्यवाद कहना चाहता हूं, आपके सपोर्ट के लिए। मेरे दोस्तों और शुभचिंतकों ने इसे मुमकिन किया है। सबसे ज्यादा तो मेरी मां ने, जो हमेशा पिलर की तरह मेरे साथ खड़ी रहीं। उनके विश्वास की वजह से ही मैं हर दिन हिम्मत से काम लेता था। और हां, शिखा खांदुजा कौल को भी थैंक्यू कहना चाहता हूं। जिन्होंने मुझे हमेशा गाइड किया। वो उस बड़ी बहन की तरह रहीं, जो मेरे पास कभी नहीं थी। उन्होंने मेरे केस पर जो किताब लिखी है, वो जल्द ही सामने आएगी। कीर्तिमान प्रकाश को भी थैंक्यू।'

इस शख्‍स ने 240 औरतों को बना रखा था सेक्‍स स्‍लेव, कॉन्‍ट्रैक्‍ट साइन करा जानवरों से भी संबंध बनाने को किया मजबूर इस शख्‍स ने 240 औरतों को बना रखा था सेक्‍स स्‍लेव, कॉन्‍ट्रैक्‍ट साइन करा जानवरों से भी संबंध बनाने को किया मजबूर

Comments
English summary
4 Years After Fighting The Jasleen Kaur Case, Sarvjeet Singh Bedi has Finally Been Acquitted.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X