क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

70 रुपए प्रति किलो तक पहुंचा टमाटर, मंत्री ने दिए कार्रवाई के निर्देश

सूत्रों की मानें तो टमाटर के दाम 60-70 रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुंचने का संबंधित विभाग ने संज्ञान लिया है।

By Vikashraj Tiwari
Google Oneindia News

नई दिल्ली। टमाटर व प्याज की जमाखोरी पर दिल्ली सरकार की सीधी नजर है। अगर दिल्ली में कहीं भी जमाखोरी पाई जाती है तो उसके खिलाफ तुरंत कार्यवाही की जाएगी। इस मामले में दिल्ली सरकार के खाद्य आपूर्ति मंत्री इमरान हुसैन ने आदेश जारी कर दिए हैं। सरकार के छापामार दस्ते इस जांच के लिए सक्रिय रहेंगे। इसे सुनिश्चित करने के लिए ये विभाग को इस बाबत आदेश जारी किए गए हैं।इमरान हुसैन ने कहा कि यह देखा जा रहा है कि खुदरा बाजार में टमाटर- प्याज के दाम बढ़े हैं जबकि थोक बाजार में ऐसा कोई असर नहीं है। संभावना जताई जा रही है कि प्याज व टमाटर का स्टॉक रोका जा रहा है जो दाम बढ़ने का कारण बन रहा है। इस स्थिति को काबू पाने के लिए सख्त कार्यवाही किए जाने की आवश्यकता है। जांच टीमें आजादपुर मंडी, ओखला मंडी, केशोपुर मंडी समेत अन्य मार्केट पर नजर रखेंगी।

टमाटर और प्याज के जमाखोरों पर होगी कार्रवाई, मंत्री ने दिए निर्देश

सूत्रों की मानें तो टमाटर के दाम 60-70 रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुंचने का संबंधित विभाग ने संज्ञान लिया है। दरअसल टमाटर का यह भाव अक्टूबर के दौरान रहे औसत भाव की तुलना में काफी ज्यादा है। इसी तरह प्याज के दाम में भी अक्टूबर की तुलना में इस महीने वृद्दि हुई है। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग थोक बाजारों जैसे आजादपुर मंडी, ओखला मंडी, गाजीपुर मंडी और केशोपुर मंडी में इस मामले की पड़ताल करेगा। इसके साथ ही खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री ने दिल्ली के विभिन्न इलाकों में खुदरा बाजारों की पड़ताल के भी निर्देश दिए हैं।

शुक्रवार को मंत्री ने दिल्ली में प्याज व टमाटर की स्थिति की समीक्षा की। ये जांच खाद्य आपूर्ति विभाग के अधिकारी करेंगे। इसके अतिरिक्त स्थानीय थाना अध्यक्ष को भी इन जांच टीमों के लिए सहयोग उपलब्ध कराया जाएगा। विभाग को आदेश दिए गए हैं कि वह प्रतिदिन के हिसाब से सब्जियों की आवक की रिपोर्ट तैयार करे और उसे सरकार को भेजे।

पीएम मोदी ने साधा यूपीए पर निशाना, वर्ल्ड बैंक में काम कर चुके लोग भारत की सुधरी रैंकिंग पर सवाल उठा रहे हैंपीएम मोदी ने साधा यूपीए पर निशाना, वर्ल्ड बैंक में काम कर चुके लोग भारत की सुधरी रैंकिंग पर सवाल उठा रहे हैं

English summary
Delhi: Hoarders face heat over rising tomato, onion prices
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X