क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

2016 हिट एंड रन केस: जेल जाने से बचा हत्या का आरोपी, सुप्रीम कोर्ट ने कहा- हम कानून में बंधे हुए हैं

Google Oneindia News

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली के सिविल लाइन इलाके में साल 2016 में हुए मर्सिजीड कार हादसे में बिजनेसमैन सिद्धार्थ मित्तल की मौत हो गई थी। जब यह हादसा हुआ तो आरोपी ड्राइवर बालिग होने की उम्र से सिर्फ चार दिन छोटा था यानि की वह घटना वाले दिन 18 साल का नहीं हुआ था। सुप्रीम कोर्ट ने मामले की सुनवाई करते हुए आरोपी को नाबालिग माना और युवक जेल जाने से बच गया। सुप्रीम कोर्ट ने उसे जुवेनाइल यानी की नाबालिग के तौर पर दोषी पाया था।

सुप्रीम कोर्ट ने कहा- हम कानून से बंधे हैं

सुप्रीम कोर्ट ने कहा- हम कानून से बंधे हैं

हादसे के 2 साल बीत जाने के बाद एक बार फिर यह केस सुर्खियों में है, आरोपी के जेल न जाने की वजह से कानून पर सवाल खड़े हो रहे है। बता दें कि उच्चतम न्यायलय के जस्टिस दीपक गुप्ता की अध्यक्षता वाली बेंच इस मामले की सुनवाई कर रही है। कोर्ट ने कहा कि हम कानून में बदलाव नहीं कर सकते, हम कानून के दायरे में बंधे हुए हैं। हम कार चालक को जघन्य अपराध के बावजूद जेल नहीं भेज सकते, कानूनी प्रावधान इसकी इजाजत नहीं देते। बता दें कि 5 अप्रैल, 2016 को कार हादसे में सिद्धार्थ मित्तल की मौत हो गई थी।

वकील ने की कानून में बदलाव की मांग

वकील ने की कानून में बदलाव की मांग

पुलिस ने मामले में कार के मालिक और नाबालिग के पिता मनोज अग्रवाल को गिरफ्तार कर लिया। सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले के बाद वकील सिद्धार्थ लूथरा ने न्यायलय ने कानून में संशोधन करने की सलाह दी है। उन्होंने कहा कि जुवेनाइल जस्टिस एक्ट में सुधार की जरूरत है। वहीं मृतक सिद्धार्थ की बहन ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले से यह साफ हो गया है कि सामान्य व्यक्ति के जीवन की कोई कीमत नहीं है, उन्होंने कहा कि अगर सुप्रीम कोर्ट हमें न्याय नहीं देता तो हम कहां जाएं।

पहले भी एक्सीडेंट कर चुका है आरोपी

आपको बता दें कि हादसे के एक साल पहले ही इस मर्सिडीज गाड़ी पर तीन बार चलाना काटा गया था। हर बार चालान तेज रफ्तार और डैंजरस ड्राइविंग की वजह कटा था। लेकिन इसके बावजूद भी कार मालिक पर कोई असर नहीं हुआ। आपको बता दें कि इसी मर्सिडीज कार की वजह से 35 साल के सिद्धार्थ की मौत हो गई थी । हादसे के पीड़ित परिवार ने पुलिस आयुक्त से मुलाकात कर नाबालिग आरोपी के पिता के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की गई थी।

यह भी पढ़ें: अयोध्या: राम जन्मभूमि न्यास के अध्यक्ष गोपाल दास की सिक्योरिटी बढ़ी, मिल सकती है ये बड़ी जिम्मेदारी

Comments
English summary
delhi hit and run case 2016 Juvenile Justice Act Supreme Court
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X