क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

दिल्ली-NCR को और सताएगी गर्मी, IMD ने जारी किया रेड अलर्ट, पारा पहुंचेगा 46 पार

Google Oneindia News

नई दिल्ली। चुभती गर्मी और चिलचिलाती धूप से परेशान दिल्ली वालों के लिए एक बुरी खबर है, मौसम विभाग ने कहा है कि गर्मी का प्रकोप अभी और बढ़ने जा रहा है और इसी वजह से उसने दिल्‍ली और एनसीआर में भीषण गर्मी को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है, विभाग के मुताबिक दिल्ली एनसीआर में आज अधिकतम तापमान करीब 46 डिग्री सेल्सियस तक चढ़ने का अनुमान है, बुधवार और गुरुवार के लिए भी दिल्ली में भीषण गर्मी का येलो अलर्ट जारी किया है।

कलर अलर्ट का इस्तेमाल

कलर अलर्ट का इस्तेमाल

मौसम विभाग रंगो के माध्यम से लोगों को अलर्ट करने की कोशिश करता है, खासकर भीषण गर्मी, सर्द लहर, मानसून या चक्रवाती तूफान आदि के बारे में जानकारी देने के लिए इन कलर अलर्ट का इस्तेमाल किया जाता है, ये चार तरह के होते ग्रीन, येलो, ऑरेंज और रेड।

यह पढ़ें: एक खत ने बदल दी थी गिरीश कर्नाड की जिंदगी, कुछ ऐसे शुरू हुआ था फिल्मी सफर यह पढ़ें: एक खत ने बदल दी थी गिरीश कर्नाड की जिंदगी, कुछ ऐसे शुरू हुआ था फिल्मी सफर

जब मौसम खतरनाक स्तर पर पहुंच जाता है....

जब मौसम खतरनाक स्तर पर पहुंच जाता है....

  • ग्रीन अलर्ट- विभाग सबसे पहले ग्रीन अलर्ट जारी करता है जिसका मतलब है कि मौसम सामान्य रहेगा, खतरे की कोई संभावना नहीं।
  • येलो अलर्ट - येलो अलर्ट के तहत लोगों को सचेत रहने के लिए अलर्ट किया जाता है, यह अलर्ट जस्ट वॉच का सिग्नल है।
  • ऑरेंज अलर्ट - जैसे-जैसे मौसम और खराब होता है तो येलो अलर्ट को अपडेट करके ऑरेंज कर दिया जाता है, इसमें लोगों को इधर-उधर जाने के प्रति सावधानी बरतने को कहा जाता है।
  • रेड अलर्ट - जब मौसम खतरनाक स्तर पर पहुंच जाता है और भारी नुकसान होने की आशंका होती है तो रेड अलर्ट जारी किया जाता है।
  • खुद का रखें ख्याल

    खुद का रखें ख्याल

    • गर्मी में ज्यादा भारी व बासी भोजन न करें।
    • गर्मी में जब भी घर से निकले कुछ खाकर और पानी पीकर ही निकलें, खाली पेट ना निकलें।
    • पानी के का सेवन 4 से 5 लीटर रोजाना करें। बाजारू ठंडी चीजें नहीं बल्कि घर की बनी ठंडी चीजों का सेवन करना चाहिए।
    • आम का पना, खस, चंदन, गुलाब, फालसा, संतरा का सरबत ,सत्तू, दही की लस्सी, मट्ठा ,गुलकंद का सेवन करना चाहिए। हरि और ताजी सब्जियों का सेवन करना चाहिए।
    • सफेद प्याज का सेवन तथा बाहर निकलते समय प्याज रखना चाहिए। सूती कपड़ों को पहनकर बाहर निकलें।
    • सिर हमेशा कपड़े से बांधकर निकलें। आंखों को धूप से बचाने के लिए चश्मा पहनकर बाहर निकलें।
    • बाहर की चीजों को खाने से परहेज करें।

यह पढ़ें: कठुआ रेप-मर्डर केस में सांजी राम समेत 6 आरोपी दोषी करार, जानिए अहम बातें

Comments
English summary
Heat wave conditions persisted in Delhi on Sunday, with the mercury soaring up to 46.2 degrees Celsius. It is set to again breach the 45-degree mark on Monday.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X