क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

प्रियंका चोपड़ा की फिल्म 'The White Tiger' पर रोक लगाने से दिल्ली HC का इनकार, Netflix पर हुई रिलीज

प्रियंका चोपड़ा की फिल्म 'The White Tiger' पर रोक लगाने से दिल्ली HC का इनकार, Netflix पर हुई रिलीज

Google Oneindia News

Delhi HC Refuses to stay release of film 'The White Tiger': दिल्ली हाई कोर्ट ने एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra)और एक्टर राजकुमाार राव (Rajkummar Rao) की की फिल्म 'द वाइट टाइगर' को नेटफ्लिक्स (Netflix) पर रिलीज करने से रोकने की याचिका को खारिज कर दिया है। फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म Netflix पर शुक्रवार (22 जनवरी) को रिलीज हो गई है। हॉलीवुड फिल्ममेकर जॉन हार्ट जूनियर ने कॉपीराइट उल्लंघन का आरोप लगाते हुए फिल्म को ऑनलाइन रिलीज से रोकने के लिए दिल्ली हाई कोर्ट में याचिका दायर की थी। फिल्म पर स्टे वाली याचिका को हाई कोर्ट ने खारिज कर दिया। यह फिल्म बुकर प्राइज जीतने वाले अरविंद अडिगा के उपन्यास द वाइट टाइगर पर आधारित है। फिल्म में प्रियंका और राजकुमार राव के अलावा आदर्श गौरव (Adarsh Gourav) भी लीड रोल में हैं।

The White Tiger

दिल्ली हाई कोर्ट में याचिका हॉलीवुड फिल्ममेकर जॉन हार्ट जूनियर ने दाखिल करते हुए दावा किया था कि अडिगा से फिल्म निर्माण का कॉपीराइट मार्च 2009 में लिया था। सुनवाई के दौरान जस्टिस सी. हरिशंकर ने कहा, जॉन हार्ट इस फिल्म के निर्माण को लेकर ऐसा नहीं था कि बिल्कुल भी अनजान थे। फिल्म का निर्माण पिछले डेढ़ सालों से चल रहा था। लेकिन याचिकाकर्ता ने फिल्म के रिलीज होने के 24 घंटे पहले कोर्ट का रुख किया है। अदालत ने दो घंटे तक इस मामले की सुनवाई की। फिल्म के निर्माता मुकुल देवड़ा और नेटफ्लिक्स को समन जारी कर सूचना दी गई कि फिल्म को रिलीज किया जा सकता है।

इसके अलावा कोर्ट ने याचिकाकर्ता को प्रोड्यूसर और मेकर्स के साथ साइन किए गए दस्तावेजों को छिपाने को लेकर फटकार भी लगाई। कोर्ट ने कहा, रिकॉर्ड पर मौजूद सामग्री के आधार पर इस अदालत का पता लगाना संभव नहीं है कि फिल्म को बनाने और जारी करने से, प्रतिवादियों ने कॉपीराइट के उल्लंघन में किया है या नहीं। इसलिए इस तरह ऐन वक्त पर फिल्म की रिलीज को टालना सही नहीं होगा।

वहीं हार्ट जूनियर का प्रतिनिधित्व करने वाले एडवोकेट कपिल सांखला ने कहा कि मार्च 2009 में उनके और अरविंदा अडिगा की पुस्तक के लेखक के बीच एक साहित्यिक नीलामी समझौता हुआ था। उन्होंने कहा कि उन्हें अक्टूबर 2019 में ही पता चला था कि नेटफ्लिक्स पर ये फिल्म आने वाली है।

'द वाइट टाइगर' फिल्म में प्रियंका चोपड़ा के किरदार का नाम पिंकी है। वहीं राजकुमार राव के किरदार का नाम अशोक है। फिल्म की कहानी एनआरआई कपल (प्रियंका और राजकुमार) के गरीब ड्राइवर (आदर्श) पर आधारित है।

ये भी पढ़ें- शांत के जन्मदिन पर कंगना ने करण जौहर, महेश भट्ट, YRF पर साधा निशाना- कहा- पछतावा है मैं उसका साथ न दे पाईये भी पढ़ें- शांत के जन्मदिन पर कंगना ने करण जौहर, महेश भट्ट, YRF पर साधा निशाना- कहा- पछतावा है मैं उसका साथ न दे पाई

Comments
English summary
Delhi HC refuses to stay release of film 'The White Tiger' on Netflix Priyanka Chopra Rajkummar Rao Adarsh Gourav
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X