क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

ई श्रीधरन के महिलाओं को फ्री सफर के विरोध पर सिसोदिया ने दिया ये जवाब

Google Oneindia News

नई दिल्ली। मेट्रो में महिलाओं को मुफ्त सफर की दिल्ली सरकार की योजना का विरोध कर रहे मेट्रोमैन ई श्रीधरन को मनीष सिसोदिया ने पत्र लिखकर कहा है कि वो ऐसा ना करें। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने ई श्रीधरन को चिट्ठी लिखकर कहा है कि ये योजना किसी भी तरह से मेट्रो के लिए नुकसानदेह नहीं साबित होगी। दिल्ली सरकार मेट्रो से इसके लिए कूपन खरीदकर महिलाओं को उपलब्ध कराएगी। सिसोदिया ने श्रीधरन को लिखा है कि मेट्रो में महिलाओं की मुफ्त यात्रा का आपने जो विरोध किया है, उससे मैं स्तब्ध हूं।

delhi govt free rides for women plan Manish Sisodia to Sreedharan says will buy coupons daily

मेट्रो मैन के नाम से पहचान पाने वाले दिल्ली मेट्रो के पूर्व प्रमुख ई. श्रीधरन ने एक दिन पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक पत्र लिखकर कहा था कि केजरीवाल सरकार की दिल्ली मेट्रो में महिलाओं की मुफ्त सफर की योजना ठीक नहीं है और ये मेट्रो के हित में नहीं होगी। ऐसे में प्रधानमंत्री दिल्ली सरकार की इस योजना से सहमत न हों।

श्रीधरन के इस खत के बाद सिसोदिया ने उनको चिट्ठी लिखी है। सिसोदिया ने कहा है कि महिलाओं को मुफ्त यात्रा योजना को लेकर आपका जो पक्ष है उससे हमारी योजना के लिए आपकी गलतफहमी जाहिर होती है। मनीष सिसोदिया ने कहा, श्रीधरण साहब को पत्र लिखकर मैंने बताया है कि दिल्ली मेट्रो घाटे में चल रही है। दिल्ली मेट्रो की क्षमता हर दिन 40 लाख यात्रियों को यात्रा कराने की है, मगर फिलहाल रोज 25 लाख यात्री सफर कर रहे हैं। महिलाओं के लिए फ्री मेट्रो सेवा का हमारा प्रस्ताव दिल्ली मेट्रो के लिए फायदेमंद होगा। इससे मेट्रो के यात्रियों की संख्या बढ़ेगी और किराए में कमी आएगी। अगर दिल्ली सरकार महिला यात्रियों का किराया चुकाती है, तो दिल्ली मेट्रो को इससे खुश होना चाहिए नाकि विरोध करना चाहिए।

सिसोदिया ने कहा है, यह योजना महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने, पब्लिक ट्रांसपोर्ट को बढ़ावा देकर दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण पर लगाम लगाने की कोशिश है। दिल्ली सरकार की कतई यह मंशा नहीं है कि वह डीएमआरसी की कार्य प्रणाली में हस्तक्षेप करे, बल्कि हमने तो एनसीआर के गाजियाबाद सहित कई शहरों में मेट्रो प्रोजेक्ट्स को जल्द क्लीयरेंस दी है। हम डीएमआरसी से लगभग दस लाख कूपन खरीदकर महिलाओं को उपलब्ध कराए जाएंगे। इससे महिलाओं को तो सुविधा होगी ही साथ ही मेट्रो का राजस्व और राइडरशिप भी बढ़ेगी।

'मेट्रो मैन' ई श्रीधरन ने पीएम मोदी को लिखा लैटर, केजरीवाल के प्रस्ताव पर जताई नाराजगी'मेट्रो मैन' ई श्रीधरन ने पीएम मोदी को लिखा लैटर, केजरीवाल के प्रस्ताव पर जताई नाराजगी

Comments
English summary
delhi govt free rides for women plan Manish Sisodia to Sreedharan says will buy coupons daily
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X