क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

चुनाव से पहले केजरीवाल का बड़ा ऐलान, सरकार भरेगी CBSE के सरकारी स्कूलों के छात्रों की परीक्षा फीस

Google Oneindia News

नई दिल्ली। आगामी विधानसभा चुनाव से पहले बस-मेट्रो में महिलाओं के लिए मुफ्त में सफर का ऐलान करने के बाद अब दिल्ली की केजरीवाल सरकार छात्रों पर मेहरबान हुई है। केजरीवाल सरकार ने 12वीं के बाद विश्वविद्यालयों और संस्थानों में दाखिला लेने वाले छात्रों को फीस में छूट देने की घोषणा की है। छात्रों को ये सुविधा इसी सत्र से मिलेगी। बोर्ड परीक्षा में कक्षा 12वीं में अच्छा प्रदर्शन करने वाले छात्रों को सम्मानित करने के लिए आयोजित कार्यक्रम के दौरान सीएम अरविंद केजरीवाल ने इसकी घोषणा की।

सरकार नीट और जेईई के लिए कोचिंग की व्यवस्था भी करेगी

सरकार नीट और जेईई के लिए कोचिंग की व्यवस्था भी करेगी

सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा, 'सरकारी स्कूलों की हालत खराब हो गई थी। दूसरी तरफ, निजी स्कूल तेजी से शोषक बन रहे थे। हमने एक लक्ष्य तय किया था कि हम सरकारी स्कूलों को निजी स्कूलों में पढ़ने वाले उन बच्चों के लिए अच्छा बनाएंगे, ताकि वे आराम से पढ़ाई कर सकें।' जबकि डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा, 'उच्च गुणवत्ता शिक्षा तक पहुंच सभी का अधिकार है, सरकार छात्रों की परीक्षा फीस का भुगतान करेगी, जल्द ही सरकार नीट और जेईई के लिए कोचिंग की व्यवस्था भी करेगी।

ये भी पढ़ें: भ्रष्ट अफसरों पर सर्जिकल स्ट्राइक के बाद पीएम मोदी ने मंत्रियों को दिया एक और कड़ा निर्देशये भी पढ़ें: भ्रष्ट अफसरों पर सर्जिकल स्ट्राइक के बाद पीएम मोदी ने मंत्रियों को दिया एक और कड़ा निर्देश

दिल्ली सरकार 10 लाख रु. तक का लोन दिलाएगी

दिल्ली सरकार 10 लाख रु. तक का लोन दिलाएगी

सिसोदिया ने कहा, 12वीं पास करने वाले छात्रों को आगे की पढ़ाई के लिए अगर लोन की ज़रूरत पड़े तो दिल्ली सरकार उन्हें 10 लाख रु. तक का लोन दिलाएगी, जो वे अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद 15 साल तक आराम से चुका सकते हैं।' मनीष सिसोदिया ने कहा, 'स्कूल के बाद की पढ़ाई के लिए दिल्ली सरकार ने स्कॉलरशिप भी शुरू की है- 1 लाख से कम आय वाले परिवार के बच्चों के लिए 100% फ़ीस के बराबर, 1 से 2.5 लाख आय वाले परिवार के बच्चों के लिए 50% फ़ीस के बराबर और 2.5 से 6 लाख आय वाले परिवार के बच्चों के लिए 50% फ़ीस के बराबर।'

छात्रों के लिए स्कॉलरशिप की व्यवस्था

छात्रों के लिए स्कॉलरशिप की व्यवस्था

डिप्टी सीएम ने कहा कि 80 फीसदी या उससे ज्यादा अंक लाने वाले छात्रों के लिए स्कॉलरशिप बढ़ाकर 2500 रु कर दी गई है और परिवार की आय का नियम भी हटा दिया गया है। सरकार ने छात्रों और उनके अभिभावकों को सम्मानित करने के लिए त्यागराज स्टेडियम में एक कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमें करीब एक हजार छात्र और उनके परिवार के लोग मौजूद थे। इन स्कूलों के अध्यापक और प्राचार्य भी इस दौरान मौजूद रहे।

Comments
English summary
delhi government to pay the exam fee charged by cbse from students from next year
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X