क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

दिल्ली में घुसा टिड्डी दल, केजरीवाल सरकार ने जारी की एडवाइजरी

Google Oneindia News

नई दिल्ली। कोरोना महामारी के चलते पहले से ही परेशान दिल्ली एनसीआर के लोगों के लिए अब टिड्‌डी के रूप में नई मुसीबत खड़ी हो गई है। टिड्डी दल का आतंक अब देश की राजधानी दिल्ली में शुरू होने वाला है। टिड्डी दल गुरुग्राम से होते हुए अब दिल्ली में भी प्रवेश कर गया है। दिल्ली सरकार ने राष्ट्रीय राजधानी में टिड्डियों के संभावित हमले को नियंत्रित करने के लिए एडवाइजरी जारी की है। इसके साथ ही दिल्ली सरकार ने चार कीटनाशकों के नाम भी सुझाए हैं। जो टिड्डियों को भगाने में असरदार हैं। ऐसे में दिल्‍ली और हरियाणा सरकार अलर्ट हो गई है। इस बीच कांग्रेस के पूर्व अध्‍यक्ष राहुल गांधी ने टिड्डियों के हमले पर चिंता जताई है।

Recommended Video

Delhi में Locust दल की एंट्री, Kejriwal Government ने एडवाइजरी की जारी | वनइंडिया हिंदी
locust attack in the national capital ATS alerts pilot

टिड्डी दल को देखते हुए दिल्ली एयर ट्रैफिक कंट्रोल (एटीसी) ने विमान के पायलट्स को हिदायत दी है कि उड़ान और लैंडिंग के समय खास ध्यान रखें। गुरुग्राम-द्वारका एक्सप्रेसवे के पास भी बड़ी संख्या में टिड्डी देखी गई हैं। आपको बता दें कि हवाई जहाजों के बीच कोई पक्षी या कीड़ों के झुंड के आने से विमान दुर्घटना का खतरा बढ़ सकता है। जहां टिड्डी दल पहुंचे है वहीं पर एयरपोर्ट भी है। टिड्डी दल अब नोएडा और गाजियाबाद में भी पहुंच सकता है।

उधर राष्ट्रीय राजधानी में संभावित टिड्डी हमले को लेकर दिल्ली के श्रम और विकास मंत्री गोपाल राय ने आज एक आपात बैठक बुलाई है। विकास सचिव, संभागीय आयुक्त, कृषि निदेशक और जिला मजिस्ट्रेट भी उपस्थित रहेंगे। शहर के आसामान में चारों और टिड्डियां ही टिड्डियां नजर आ रही हैं। इसके चलते लोग अब अपने घरों में छुप गए हैं। टिड्डियों को भगाने के लिए लोग बम पटाखे फोड़ने के साथ ही साथ बर्तन और घंटियां बजा रहे हैं।

उधर टिड्डियों के हमले को लेकर गुरुग्राम जिला प्रशासन की ओर से कोई अलर्ट जारी नहीं किए जाने से लोगों में भारी नाराजगी है। रेवाड़ी में कृषि मंत्री जेपी दलाल टिड्डियों से हुए नुकसान का जायजा लेने के लिए शनिवार सुबह यहां के गांव बोहतवास व जाटूसाना सहित कई गांवों में पहुंचे। किसानों से बातचीत करने के साथ खेतों में पहुंचकर नुकसान का जायजा लिया।

UP Board Result 2020 बागपत की रिया जैन ने हाईस्कूल में किया टॉप, देखें उनकी मार्कशीटUP Board Result 2020 बागपत की रिया जैन ने हाईस्कूल में किया टॉप, देखें उनकी मार्कशीट

Comments
English summary
Delhi Government issues advisory to contain and control menace of desert locusts in national capital
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X