क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

तेज गर्मी के बीच प्रदूषण ने भी बढ़ाई दिल्ली वालों की मुश्किलें, प्रचंड धूप में पहनना पड़ रहा है मास्क

Google Oneindia News

नई दिल्ली। 'लू' और गर्मी की मार झेल रहे दिल्ली के लिए एक और बुरी खबर है, यहां का प्रदूषण मई महीने में दूसरी बार बेहद खराब स्थिति में पहुंच गया है, यहां ओजोन अपने सेफ लिमिट को क्रास कर गया है, जिसकी वजह से दिल्ली में प्रदूषण अपने चरम स्तर पर पहुंच गया है और इस वजह से भरी गर्मी में लोगों को घर से बाहर मास्क पहनकर निकलना पड़ रहा है।

प्रदूषण की मुख्य वजह पीएम 10

प्रदूषण की मुख्य वजह पीएम 10

प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार इस समय प्रदूषण की मुख्य वजह पीएम 10 है, जो कि धूल, कंस्ट्रक्शन गतिविधियां, गाड़ियां और इंडस्ट्री से निकलने वाला धुएं के कारण बढ़ा है, सीपीसीबी के एयर बुलेटिन के मुताबिक देशभर के 59 शहरों में इस समय 7 में प्रदूषण बेहद खराब स्थिति में है, जिनमें दिल्ली का भी नाम है।

प्रदूषित 7 शहरों की लिस्ट

प्रदूषित 7 शहरों की लिस्ट

  • भिवाड़ी-एयर इंडेक्स (396)
  • जोधपुर-एयर इंडेक्स (372)
  • गाजियाबाद -एयर इंडेक्स (369)
  • नोएडा -एयर इंडेक्स (346)
  • गुरुग्राम-एयर इंडेक्स ( 336)
  • पाली-एयर इंडेक्स ( 315)
  • दिल्ली -एयर इंडेक्स ( 302)
  • क्या है पीएम 10

    क्या है पीएम 10

    पर्यावरण विशेषज्ञों का कहना है कि पीएम 10 को रेस्पायरेबल पर्टिकुलेट मैटर कहते हैं, इन कणों का साइज 10 माइक्रोमीटर होता है, इससे छोटे कणों का व्यास 2.5 माइक्रोमीटर या कम होता है. इसमें धूल, गर्द और धातु के सूक्ष्म कण शामिल होते हैं, पीएम 10 और 2.5 धूल, कंस्‍ट्रक्‍शन और कूड़ा व पुआल जलाने से ज्यादा बढ़ता है।

    क्या है पीएम 2.5?

    क्या है पीएम 2.5?

    पीएम 2.5 हवा में घुलने वाला छोटा पदार्थ है, पीएम 2.5 का स्तर ज्यादा होने पर ही धुंध बढ़ती है, सांस के जरिए पीएम 2.5 हमारे फेफड़ों में पहुंच जाते है, पीएम 2.5 बच्चों और बुजुर्गों को सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचाता है, इससे आंख, गले और फेफड़े की तकलीफ बढ़ती है, खांसी और सांस लेने में भी तकलीफ होती है, इससे फेफड़ों का कैंसर भी हो सकता है।

    बढ़ेगा प्रदूषण

    बढ़ेगा प्रदूषण

    अनुमान के मुताबिक आने वाली तीन दिनों में प्रदूषण का स्तर काफी बढ़ सकता है। कहा जा रहा है कि गर्म हवाओं के साथ धूल उड़ने की वजह से प्रदूषण बढ़ रहा है। लोगों को इसलिए मास्क पहनकर बाहर निकलने की सलाह दी गई है।

    गर्मी में भी होगा इजाफा

    गर्मी में भी होगा इजाफा

    मौसम विभाग के अनुसार राजधानी के लोगों को अभी गर्मी से छूटकारा नहीं मिलने वाला है, आने वाले कुछ दिनों में भी लू का सामना करना पड़ेगा। पारा भी चालीस के पार रहने का अनुमान है और यही नहीं गर्मी भी चरम स्तर पर रहेगी, धूल भरी आंधियों के भी आने की संभावना है।

यह भी पढ़ें:फिर बढ़े पेट्रोल और डीजल के दाम, दिल्ली में पेट्रोल 77.47 रुपए पहुंचायह भी पढ़ें:फिर बढ़े पेट्रोल और डीजल के दाम, दिल्ली में पेट्रोल 77.47 रुपए पहुंचा

Comments
English summary
Not just extreme heat, air pollution levels are also peaking in many parts of the Delhi. Rising mercury drives ozone beyond safe limit.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X