भोपाल न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

मध्‍य प्रदेश: महिला ने ए‍कसाथ दिया दस बच्‍चों को जन्‍म

Google Oneindia News

Woman gives birth to 10 babies at a time, Madhya Pradesh
भोपाल। मध्‍य प्रदेश के रीवा जिले के संजय गांधी मेमोरियल अस्‍पताल में 28 वर्षीय अंजू कुशवाहा ने एक ही समय में दस बच्‍चों को जन्‍म‍ दिया। जिनमें से कोई भी जीवित नहीं रह सका। सतना जिले के कोटी गांव की रहने वाली अंजू ने रास्‍ते में नौ और आस्‍पताल में एक बच्‍चे को जन्‍म दिया। डॉक्‍टरों का कहना है कि भारतीय चिकित्‍सा के इतिहास में यह एक रिकॉर्ड है। इसके पहले 1971 में रोम के एक डॉक्‍टर ने महिला के गर्भ से 15 बच्‍चों को निकालने का दावा किया था।

अस्‍पताल के असिस्‍टेंट सुपरइनटेनडेंट डॉक्‍टर एस के पाठक ने बताया कल रात 11 बजे महिला को अस्‍पताल में भर्ती किया गया जहां 12:31 मिनट पर उसने दसवें बच्‍चें को जन्‍म दिया। जबकि रास्‍ते में जन्‍में अन्‍य नौ बच्‍चों को उसका पति संजय कपड़े में लपेट कर लाया था, यह सभी भ्रूण 12 सप्‍ताह के ही थे। डॉक्‍टरों ने इस घटना पर रिसर्च पेपर तैयार करने के लिए कहा है।

इस पर महाराजा यशवंत राव अस्‍पताल की स्‍त्रीयोग विशेषज्ञ डाक्‍टर सुमित्रा यादव का कहना है कि आईवीएफ के बाद लगातार जांच न होने के कारण इस तरह की घटनाएं हो जाती है, इसमें सेलेक्टिव टर्मिनेशन तकनीक का प्रयोग कर कम से कम तीन बच्‍चे बचाये जा सकते थे। हालांकि ऐसे केस में गर्भपात या जीवन पर्यंत विकलांगता की संभावनाएं बनी रहती हैं।

मध्‍य प्रदेश में यह इस तरह की पहली घटना है, रिसर्च पेपरों के अनुसार 1971 में रोम के एक डॉक्‍टर ने 35 वर्षीय महिला के गर्भ से 15 बच्‍चों को हटाने का दावा किया था। इसके अलावा 1999 में मलेशिया की एक महिला ने नौ बच्‍चों को जन्‍म दिया था, हालांकि इनमें से कोई भी जीवित नहीं बच सका।

Comments
English summary
A woman gave birth to 10 dead babies in Sanjay Gandhi Memorial hospital in Rewa district in Madhya Pradesh.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X