क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

दिल्‍ली की एक फैक्‍ट्री में फिर लगी भीषण आग, दमकल की 21 गाड़ियां मौके पर

Google Oneindia News

Recommended Video

Delhi: हफ्ते भर में दूसरा अग्निकांड, Mundka में लकड़ी के गोदाम में लगी भीषण आग | वनइंडिया हिंदी

नई दिल्‍ली। राजधानी दिल्‍ली के मुंडका इलाके में भयंकर आग लगने की खबर है। समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार घटना की सूचना के बाद दमकल की 21 गाड़ियां मौके पर भेजी गई हैं। हालांकि आग कैसे लगी है और इसमें कितना नुकसान हुआ है इसकी जानकारी अभी नहीं मिल सकी है। फायर विभाग के अधिकारियों के मुताबिक आग पर काबू करने की कोशिश की जा रही है।

दिल्‍ली के मुंडका में लगी भीषण आग, दमकल की 12 गाड़ियां मौके पर


जानकारी के मुताबिक यह हादसा मुंडका मेट्रो स्टेशन के पास हुआ है, जहां लकड़ी के कारखाने में भीषण आग लग गई है। इस आग में फैक्ट्री के अंदर भी कुछ लोग फंसे हो सकते हैं। चश्मदीदों की मानें तो आग इतना विकराल रूप ले चुकी थी कि फैक्ट्री के सामने एक बल्ब की फैक्ट्री को भी अपनी चपेट में ले लिया। फिलहाल किसी के घायल होने की कोई खबर नहीं है।

आपको बता दें कि पिछले हफ्ते दिल्ली के रानी झांसी रोड पर अनाज मंडी में भीषण आग लग गई थी। इस हादसे में 43 लोगों की जान चली गई थी। आग स्कूल बैग बनाने वाली एक फैक्ट्री में लगी थी। घटना के अगले ही दिन फैक्ट्री के मालिक रेहान और मैनेजर को पुलिस ने हिरासत में ले लिया था। मामले की जांच चल रही है।

केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी, दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल घटनास्थल पर पहुंचे थे। दिल्ली सरकार ने हादसे में मरने वाले के परिजनों को 10-10 लाख रुपये और घायलों को एक-एक लाख रुपये की आर्थिक मदद देने का ऐलान किया था। इसके अलावा पीएम मोदी ने मृतकों के परिवारों दो-दो लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये देने का ऐलान किया था।

हादसे की भयावहता का अंदाजा इस बात से ही लगाया सकता है कि आग को काबू करने के लिए दमकल की 30 गाड़ियां और 150 कर्मी लगे थे। बता दें कि 1997 में हुए उपहार सिनेमा अग्निकांड में 59 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 100 से ज्यादा लोग घायल हुए थे। इसी साल फरवरी में करोलबाग में एक होटल में लगी आग से 17 लोगों की मौत हो गई थी।

Comments
English summary
Delhi: Fire breaks out in Mundka area, 12 fire tenders rushed to spot.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X