क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Delhi Election Results: दिल्ली की इस सीट पर सबसे कम वोटों से मिली AAP उम्मीदवार को जीत, बीजेपी नेता को दी मात

Google Oneindia News

नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा की 70 सीटों पर हुए मतदान के नतीजे मंगलवार को घोषित किए गए। इस चुनाव में सत्ताधारी दल आम आदमी पार्टी ने जबरदस्त जीत हासिल की और 62 सीटों पर कब्जा जमाया। जबकि बीजेपी को केवल 8 सीटों पर ही जीत मिल सकी। वहीं, कांग्रेस का प्रदर्शन और भी निराशाजनक रहा जहां पार्टी खाता भी ना खोल सकी। इस चुनाव में कुछ सीटों पर बेहद करीबी मुकाबला देखने को मिला, तो कई सीटों पर हार-जीत के बीच बड़ा फासला रहा। बिजवासन सीट भी उनसे में एक रही जहां हार-जीत का अंतर 1000 वोटों से कम का रहा।

बिजवासन में AAP ने दर्ज की कम वोटों के अंतर से जीत दर्ज

बिजवासन में AAP ने दर्ज की कम वोटों के अंतर से जीत दर्ज

बिजवासन में आम आदमी पार्टी और भाजपा के बीच कड़ी टक्कर दिखाई दी। इस सीट पर बीएस जून (आप उम्मीदवार) ने बीजेपी उम्मीदवार सतप्रकाश राणा को करीबी मुकाबले में मात दी। बीएस जून ने बीजेपी उम्मीदवार को केवल 753 वोटों से हराया। आप उम्मीदवार को 57098 वोट मिले थे, जबकि बीजेपी उम्मीदवार राणा को 56203 मिले थे।

ये भी पढ़ें: Delhi Election Results: जिन दो सीटों पर पीएम मोदी ने की थी मेगा रैली, वहां किसको मिली जीतये भी पढ़ें: Delhi Election Results: जिन दो सीटों पर पीएम मोदी ने की थी मेगा रैली, वहां किसको मिली जीत

Recommended Video

Arvind Kejriwal Oath Ceremony: AAP के जीत की Inside Story, PK ने कैसे बनाई Strategy | वनइंडिया हिंदी
लक्ष्मी नगर में भाजपा की करीबी जीत

लक्ष्मी नगर में भाजपा की करीबी जीत

वहीं, लक्ष्मी नगर से बीजेपी उम्मीदवार अभय वर्मा ने आप उम्मीदवार नितिन त्यागी को नजदीकी मुकाबले में मात दी। अभय वर्मा ने नितिन त्यागी के केवल 880 वोटों से मात दी। भाजपा उम्मीदवार अभय वर्मा को लक्ष्मीनगर सीट पर 65462 वोट मिले थे जबकि आप उम्मीदवार नितिन त्यागी को 64629 मिले थे। इसी तरह आदर्श नगर सीट पर आप उम्मीदवार पवन शर्मा ने बीजेपी के राजकुमार भाटिया को मात्र 1589 वोट से हराया। वहीं, कुछ सीटों पर बड़े अंतर से भी जीत देखने को मिली।

बुराड़ी में सबसे अधिक वोटों से जीते आप उम्मीदवार

बुराड़ी में सबसे अधिक वोटों से जीते आप उम्मीदवार

बुराड़ी विधानसभा सीट पर बीजेपी ने कोई उम्मीदवार नहीं उतारा था, यहां सहयोगी दल जेडीयू ने शैलेंद्र कुमार को टिकट दिया था। लेकिन उनको आप उम्मीदवार संजीव झा ने 88,158 वोटों के बड़े अंतर से मात दी। संजीव झा के अलावा ओखला से आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान ने बड़ी जीत दर्ज की। उन्होंने बीजेपी उम्मीदवार ब्रह्म सिंह को 71,827 वोटों से मात दी। शाहीन बाग का इलाका इसी विधानसभा क्षेत्र में आता है जो एंटी सीएए प्रोटेस्ट के कारण चर्चा में बना हुआ है।

सिसोदिया कांटे की टक्कर में जीते

सिसोदिया कांटे की टक्कर में जीते

मनीष सिसोदिया कांटे की टक्कर के बाद पटपड़गंज सीट से 3,207 मतों से जीत दर्ज करने में कामयाब रहे। वहीं, मटिया महल और सीमापुरी से आप प्रत्याशी शोएब इकबाल और राजेंद्र पाल गौतम ने करीब 50,000 मतों से बड़ी जीत हासिल की। जबकि घोंडा सीट से बीजेपी के अजय महावर करीब 20,000 मतों के अंतर से जीत दर्ज करने में कामयाब रहे। बीजेपी को पिछले विधानसभा चुनावों में 3 सीटें मिली थीं, लेकिन पार्टी अबकी दहाई के आकंड़े तक नहीं पहुंच सकी।

Comments
English summary
delhi elections results: lowest margin of win at bijwasan and laxmi nagar assembly seats
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X