क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

दिल्‍ली के इन इलाकों में लगा है भारी जाम, निकलने से पहले जान लीजिए कैसे ट्रैफिक से बच सकते हैं आप

Google Oneindia News

नई दिल्‍ली। रविवार की सुबह हुई मानसून की पहली झमाझम बारिश ने दिल्‍ली को बेहाल कर दिया है। दो घंटे तक बरसे बादल के चलते राजधानी के कई इलाकों में जलभराव है और इससे यातायात खासा प्रभावित हुई है। कई जगह सड़क बंद होने के चलते भारी ट्रैफिक जाम है। दिल्‍ली ट्रैफिक पुलिस की तरफ से ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी गई है कि रिंग रोड पर आईपी डिपो के पास सड़क बंद होने के कारण भैरों मार्ग पर भारी ट्रैफिक है। यात्रियों को सलाह दी गई है कि रिंग रोड से राजघाट की ओर जाने के लिए भैरों मार्ग से बचें और मथुरा रोड, आईटीओ से जाएं।

इन जगहों पर जाम की सूचना

इन जगहों पर जाम की सूचना

दिल्ली पुलिस ने एक एडवाइजरी जारी की है। ट्रैफिक पुलिस ने 12 स्थानों की लिस्ट जारी की और जलभराव के चलते लगे जाम के मद्देनजर लोगों से इन इलाकों में न जाने की हिदायत दी है।

  • मिंटो रोड रेलवे ब्रिज
  • जीटीके डिपो
  • आजादपुर अंडरपास
  • गुरुनानक चौक(जेएलएन मार्ग)
  • साउथ एवेन्यू रोड
  • एमबी रोड पर पुल प्रह्लादपुर अंडरपास
  • नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पहाड़गंज साइड
  • आजाद मार्केट रेलवे ब्रिज
  • रिंगरोड पर प्रेमबारी पुल
  • कंझावाला कारला रोड
  • मूलचंद अंडरपास, लाजपतनगर
  • बत्रा हॉस्पिटल

मिंटो रोड पर जलभराव में डूबा टेम्पो, ड्राइवर की मौत

रविवार को हुई बारिश में दिल्ली के मिंटो रोड अंडरपास में भारी जरभराव हुआ और एक पूरा टेम्पो डूब गया। इसके चलते टेम्पो ड्राइवर की डूबने से मौत हो गई। यह हादसा वहीं हुआ है जहां पिछले साल भारी बारिश के चलते डीटीसी की बस डूब गई थी। मृत ड्राइवर का नाम कुंदन सिंह बताया जा रहा है। यह गढ़वाल का रहने वाला है। इस मौत से दिल्ली में प्रशासन की बड़ी लापरवाही सामने आई है। बताया जा रहा है कि कुंदन सिंह अपनी टाटा एस लेकर मिंटो ब्रिज के नीचे से गुजर रहा था। तभी भारी जलजमाव में उसका वाहन थम गया। अचानक पानी बढ़ने से वह बाहर नहीं निकल पाया। पानी में डूबने से उसकी मौत हो गई।

जलभराव को लेकर राजनीति भी शुरू

जलभराव को लेकर राजनीति भी शुरू

भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व उत्तरी पूर्वी दिल्ली के सांसद मनोज तिवारी ने मूसलाधार बारिश से राजधानी में हुए जलभराव के लिए दिल्ली सरकार को आड़े हाथ लिया। उन्होंने जलभराव पर चिता व्यक्त करते हुए कहा कि सरकार की नाकामी के कारण ही राजधानी में इतना भयंकर जलभराव हुआ है। उन्होंने मुख्यमंत्री से सवाल किया कि कुछ घंटों की बारिश से दिल्ली का ऐसा हाल हो गया है तो पूरे बरसात अगर बारिश हुई तो दिल्ली के इस हाल का जिम्मेदार कौन होगा।

सिमी ग्रेवाल का खुलासा, कहा-मुझे भी बर्बाद करने की हुई थी कोशिश, नहीं थी कंगना जैसी हिम्मतसिमी ग्रेवाल का खुलासा, कहा-मुझे भी बर्बाद करने की हुई थी कोशिश, नहीं थी कंगना जैसी हिम्मत

Comments
English summary
Delhi: Due to road closure near IP Depot on Ring road, traffic is heavy on Bhairon Marg.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X