क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

कोरोना वायरस पर सर्वदलीय बैठक, इंतजामों को लेकर भाजपा ने केजरीवाल सरकार को घेरा

Google Oneindia News

नई दिल्ली। दिल्ली में कोरोना वायरस के बढ़ते कहर को देखते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज एक सर्वदलीय बैठक बुलाई थी। ये बैठक अब समाप्त हो चुकी है, जिसमें राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 की स्थिति पर चर्चा की गई। बैठक के बाद दिल्ली भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने कहा, 'बैठक में हमने कहा कि दिल्ली सरकार को प्रोएक्टिव अप्रोच होकर काम करना चाहिए था वो उन्होंने नहीं किया। आज से 3 महीने पहले जब गृह मंत्री ने टेस्टिंग की संख्या बढ़ाई थी तब अगर ये इस चीज को लगातार करते तो आज दिल्ली में जो तीसरा वेव आया उसमें जनता को परेशानी नहीं होती।'

Recommended Video

Coronavirus Delhi: कोरोना पर सर्वदलीय बैठक, BJP ने Kejriwal पर लगाए ये आरोप | वनइंडिया हिंदी
delhi, coronavirus, chief minister arvind kejriwal, arvind kejriwal, delhi chief minister arvind kejriwal, covid-19, delhi coronavirus situation, situation of covid-19 in delh, all party meeting, दिल्ली, कोरोना वायरस, कोविड-19, अरविंद केजरीवाल, दिल्ली में कोरोना वायरस, सर्वदलीय बैठक

आदेश गुप्ता ने कहा कि अगर दिल्ली सरकार सही उपाय करती तो लोगों को आज एक साथ छठ पूजा मनाने में भी दिक्कत नहीं आती। उन्होंने कहा कि 'कोविड-19 दिशानिर्देशों के साथ बाजार खुले रहने चाहिए। इस समय सबसे ज्यादा जरूरत आईसीयू बेड और वेंटिलेटर की है।'

वहीं बैठक के बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, मैंने सर्वदलीय बैठक में कहा कि ये दिल्ली वालों के लिए मुश्किल समय है क्योंकि कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं। ये राजनीति करने का वक्त वहीं है, राजनीति के लिए पूरी जिंदगी पड़ी है। हमें कुछ दिनों के लिए राजनीति और आरोपों को अलग रख देना चाहिए। ये समय लोगों की सेवा करने का है। सभी पार्टियों ने इसपर सहमति जताई है कि यह हम सभी के लिए एक होने और दिल्ली के लोगों की सेवा करने का वक्त है।

आपको बता दें देश की राजधानी दिल्ली में बीते कई दिनों से कोरोना वायरस के मामले रिकॉर्ड संख्या में दर्ज हो रहे हैं। एक दिन पहले ही यहां रिकॉर्ड संख्या में 131 मौत भी दर्ज की गई हैं। राजधानी में बढ़ता कोरोना का खतरा सरकार के लिए चिंता का विषय बन चुका है।

दिल्ली में 24 घंटों के भीतर 7,486 नए मामले सामने आए हैं। जिसके बाद संक्रमण के कुल मामले पांच लाख हो गए हैं, वहीं मरने वालों की संख्या 7,934 हो गई है। दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी मेडिकल बुलेटिन के मुताबिक एक दिन में 62,232 लोगों की कोरोना जांच की गई थी, जिसमें से 7,486 कोरोना मामले सामने आए। दिल्ली में कोविड-19 से संक्रमित होने का दर 12.03 फीसदी है। सक्रिय मामले 42,458 हैं। यहां 11 नवंबर को एक दिन में 8,593 मामले सामने आए थे, जो अभी तक एक दिन में कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा मामले हैं।

Delhi Pollution: पराली जलना जल्द होगा बंद, दिल्ली वालों को इतने दिन बाद मिलेगी साफ हवाDelhi Pollution: पराली जलना जल्द होगा बंद, दिल्ली वालों को इतने दिन बाद मिलेगी साफ हवा

Comments
English summary
delhi covid19 situation all party meeting called by chief minister arvind kejriwal
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X