उन्नाव: रेप वाले दिन कहां था कुलदीप सेंगर? कोर्ट ने Apple से मांगी लोकेशन डिटेल
नई दिल्ली। दिल्ली की एक अदालत ने उन्नाव रेप केस में प्रौद्योगिकी कंपनी एप्पल को भाजपा से निष्काषित विधायक कुलदीप सिंह सेंगर के उस दिन के ठिकाने की जानकारी देने का बुधवार को निर्देश दिया, जिस दिन कथित तौर पर सेंगर ने 17 साल की लड़की का बलात्कार किया था। इस मामले से जुड़े वकील ने बताया कि जिला जज धर्मेश शर्मा ने आईफोन निर्माता कंपनी को 28 सितंबर तक जवाब देने को कहा है।

कोर्ट ने मांगी घटना वाले दिन सेंगर की लोकेशन डिटेल
इस मामले में अगली सुनवाई अब उसी दिन होगी। इस बीच,अदालत ने उन्नाव रेप पीड़िता के पिता की हत्या से संबंधित मामले में सीआईएसएफ के एक अधिकारी का बयान रिकॉर्ड किया। ऐसा आरोप है कि सेंगर ने महिला से 2017 में बलात्कार किया था जब वह नाबालिग थी। अदालत में बलात्कार मामले में सेंगर के खिलाफ आरोप भी तय किए गए थे।

28 सितंबर तक Apple को देना है अपना जवाब
रेप पीड़िता के पिता को पुलिस ने आर्म्स एक्ट के तहत एक मामले में तीन अप्रैल 2018 को गिरफ्तार किया था। इसके 6 दिन बाद न्यायिक हिरासत में उनकी मौत हो गई थी। रेप पीड़िता के पिता की हिरासत में मौत पर जमकर बवाल मचा था। उन्नाव रेप केस में पीड़िता के पिता को झूठे आर्म्स एक्ट के मामले में फंसाने और पुलिस हिरासत में उनकी मौत के मामले में कुलदीप सिंह सेंगर समेत अन्य लोगों के खिलाफ तीस हजारी कोर्ट ने आरोप तय कर दिए हैं।

दिल्ली की अदालत में हो रही उन्नाव रेप केस की सुनवाई
पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के मुताबिक, पीड़िता के पिता के शरीर पर 14 गंभीर चोट के निशान पाए गए थे। बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने पिछले दिनों इस मामले से जुड़े सभी 5 केस को उत्तर प्रदेश से बाहर दिल्ली ट्रांसफर कर दिए थे। सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में 45 दिनों के भीतर ट्रायल पूरा करने का निर्देश दिया था। सुप्रीम कोर्ट ने इसके अलावा पीड़िता के परिवार को अंतरिम मदद के तौर पर 25 लाख रु की सहायता राशि देने का निर्देश भी दिया था।