क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Delhi Road Safety: हेड कॉन्सटेबल ने गाया रैप Song 'तेरा टाइम आएगा', Video वायरल

Google Oneindia News

Recommended Video

Delhi Traffic Police ने Road Safety गाया Rap Song , Video Viral | वनइंडिया हिंदी

नई दिल्ली। सड़क पर वाहन चलाते वक्त हर इंसान को काफी चौकन्ना रहने और ट्रैफिक रूल्स को फॉलो करने की जरूरत होती है, समय-समय पर ट्रैफिक पुलिस अपने-अपने तरीकों से लोगों को नियमों के प्रति जागरूक करती रहती है, इसी क्रम में दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के हेड कॉन्सटेबल संदीप शाही ने यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने के लिए एक दिलचस्प तरीका निकाला है, उन्होंने एक रैप song का वीडियो बनाया है, जिसमें उन्होंने जानी-मानी डायरेक्टर जोया अख्तर की चर्चित फिल्म 'गली ब्वॉय' के गाने 'अपना टाइम आएगा' का इस्तेमाल किया है।

सड़क सुरक्षा के लिए ट्रैफिक पुलिस ने गाया Rap Song

संदीप शाही का ये वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, इस गाने के माध्यम से संदीप शाही लोगों से यातायात के नियमों का पालन करने की अपील कर रहे हैं। वीडियो में कॉन्सटेबल संदीप शाही ने रैप सॉन्ग 'अपना टाइम आएगा' को अपने तरीके से गाकर लोगों को काफी आकर्षित किया है।

यह पढ़ें: लखनऊ में हुई झमझाम बारिश, 30 शहरों में शाम तक आंधी-तूफान की आशंका यह पढ़ें: लखनऊ में हुई झमझाम बारिश, 30 शहरों में शाम तक आंधी-तूफान की आशंका

'नहीं तो तेरा टाइम आएगा',

वीडियो में संदीप कह रहे हैं कि, कौन बोला, हमसे ना हो पाएगा, कौन बोला,सड़क की सुरक्षा की, जीवन की रक्षा की, हल्मेट की, सीट बेल्ट की, नियम अगर अपनाएंगे, बात मेरी मान, सुरक्षा को तु जान, नहीं तो तेरा टाइम आएगा। आपको बता दें कि संदीप साही ने अपनी पत्नी को सड़क दुर्घटना में ही खोया था।

ये हैं नियम

ये हैं नियम

  • कार चलाते समय सीट बेल्ट जरूर बांधें।
  • बाइक चलाते समय हेलमेट जरूर पहनें।
  • ड्राइव करते वक्त फोन पर बात ना करें।
  • कोशिश करें की रात की यात्रा से बचा जाए।
  • यदि कोई जरूरी काम हो या कोई अन्य एमरजेंसी हो तो ही निकलें।
  • रात में यात्रा करने से पहले पूरी नींद ले लें।
  • शराब पीकर गाड़ी चलाना ट्रैफिक नियमों के खिलाफ है। ऐसा करके एक तरफ तो आप कानून तोड़ते हैं वहीं दूसरी तरफ आप अपने साथ-साथ दूसरों की जान भी जोखिम में डालते है।
  • आपने वाहनों को हमें प्रदूषण मुक्त रखें...

    आपने वाहनों को हमें प्रदूषण मुक्त रखें...

    • सफर से पहले जिस भी कार से आपको यात्रा करनी हो, उसकी पूरी जांच पड़ताल कर लें।
    • यदि ज्यादा दूरी की यात्रा पर जा रहें हैं तो बेहतर होगा कि कार को एक बार किसी मेकैनिक को दिखा लें या सर्विसिंग करवा लें।
    • कार चलाते समय कई बार आपको गड्ढे या रोड ब्रेकर ईत्यादि दिखाई नहीं देते। ऐसे में यदि आप कार को नियंत्रित स्पीड पर चलाएंगे तो सही समय पर ब्रेक लगा पाएंगे।
    • इससे आप किसी दुर्घटना के समय भी अपनी कार को नियंत्रित कर पाएंगे और तय स्पीड से ज्यादा तेज कार चलाने पर आपको जुर्माना भी नहीं देना होगा।
    • आपने वाहनों को हमें प्रदूषण मुक्त रखें।

यह पढ़ें: मंद मुस्कान वाले ओम बिड़ला पर क्यों फिदा हुई संघ-शाह-मोदी की तिकड़ी?यह पढ़ें: मंद मुस्कान वाले ओम बिड़ला पर क्यों फिदा हुई संघ-शाह-मोदी की तिकड़ी?

Comments
English summary
Sandeep Shahi, a head constable in Delhi traffic police has created a rap song based on Ranveer Singh's track 'Apna Time Aayega' from Gully Boy, urging people to follow traffic rules as he has mastered the art of rapping.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X