क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

दिल्ली: शीला दीक्षित ने लिया बड़ा फैसला, भंग की 280 ब्लॉक कांग्रेस कमेटियां

Google Oneindia News

नई दिल्ली। लोकसभा चुनावों में मिली करारी हार के बाद कांग्रेस में कोहराम मचा हुआ है। पार्टी का शीर्ष नेतृत्व हार की लगातार समीक्षा कर रहा है। वहीं प्रदेश स्तर पर भी पार्टी के अंदर बड़े फैसले लिए जा रहे हैं। इस बीच राजधानी दिल्ली में कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष शीला दीक्षित ने शुक्रवार को बड़ा फैसला लिया है। उन्होंने दिल्ली कांग्रेस के ब्लॉक स्तर की 280 कमेटियों को भंग कर दिया है।

Delhi Congress Chief Sheila Dikshit dissolves all 280 block Congress committees

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शीला दीक्षित ने लोकसभा चुनाव 2019 में हार के कारणों की जांच के लिए गठित पांच सदस्यीय कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर यह निर्णय लिया है। लोकसभा चुनावों में दिल्ली की सभी सीटें हारने के बाद पार्टी की ओर से ये बड़ा कदम उठाया गया है। सभी 280 ब्लॉक कांग्रेस कमिटियों को तुरंत प्रभाव से भंग कर दिया है। पार्टी जल्द ही नई कमेटियों का गठन करेगी।

इस बीच दिल्ली और तेलंगाना प्रदेश कांग्रेस कमिटी के कार्यकारी अध्यक्ष ने अपने पदों से इस्तीफा दे दिया है। साथ ही, एआईसीसी सचिव वीरेंद्र राठौर, अनिल चौधरी, राजेश धर्माणी और फॉरन सेल सेक्रटरी वीरेंद्र वशिष्ठ ने भी आज इस्तीफा दे दिया। वहीं मध्यप्रदेश से राज्यसभा सांसद और पार्टी के विधि विभाग प्रमुख विवेक तन्खा ने संगठन से जुड़े सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है। कांग्रेस पार्टी के लिए इसे बड़ा झटका माना जा रहा है।

तन्‍खा ने ट्वीट कर अपने इस्‍तीफे की जानकारी देते हुए पार्टी प्रमुख राहुल गांधी से संगठन में ऊपर से नीचे तक परिवर्तन लाने की भी अपील की है। उन्होंने अखिल भारतीय कांग्रेस समिति के विधि, सूचना का अधिकार और अन्य विभागों से इस्तीफे की घोषणा करते हुए कहा कि हम सभी को अपने पार्टी पदों से इस्तीफा देते हुए राहुल गांधी को अपनी टीम के चयन के लिए मुक्तहस्त दे देना चाहिए।

<strong>मोहन मरकाम बनाए गए छत्तीसगढ़ कांग्रेस के नए अध्यक्ष</strong>मोहन मरकाम बनाए गए छत्तीसगढ़ कांग्रेस के नए अध्यक्ष

Comments
English summary
Delhi Congress Chief Sheila Dikshit dissolves all 280 block Congress committees
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X