क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

VIDEO: केजरीवाल ने खोला राज, कैसे बिजली, पानी, महिलाओं के लिए सफर फ्री कर पाए

Google Oneindia News

नई दिल्ली। अरविंद केजरीवाल सरकार लगातार अपने काम से दिल्लीवासियों में अपनी पकड़ मजबूत करने की कवायद में जुटी हुई है। सरकार की कोशिश लगातार यही है कि दिल्ली के लोगों को अच्छी से अच्छी सुविधाएं मिल सकें, वो भी कम कीमत पर। यही वजह है कि पहले बिजली और पानी को लेकर अहम फैसले के बाद अब केजरीवाल सरकार ने डीटीसी और क्लस्टर बसों में महिलाओं के लिए मुफ्त यात्रा की सुविधा का आगाज किया है। भाईदूज यानी मंगलवार से इस सुविधा की शुरुआत हुई। खुद सीएम अरविंद केजरीवाल ने इस सुविधा को लेकर महिलाओं की प्रतिक्रिया जानने के लिए बस में यात्रा की और उनसे बातचीत भी की। यही नहीं इस सुविधा के शुरू होने के बाद बुधवार को केजरीवाल ने साफ किया कि उनका मकसद जनता के लिए काम करना है। इस बीच गुरुवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक वीडियो मैसेज अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट किया है। इस वीडियो मैसेज में उन्होंने बताया है कि आखिर उनकी सरकार दिल्ली में इतनी सारी सुविधाएं मुफ्त कैसे मुहैया करा रहे हैं।

केजरीवाल ने बताया- कैसे फ्री की सुविधाएं

केजरीवाल ने बताया- कैसे फ्री की सुविधाएं

आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को अपने ट्विटर पर एक वीडियो मैसेज ट्वीट करने के साथ ये राज भी खोला कि आखिर कैसे उनकी सरकार बिजली, पानी, महिलाओं के लिए सफर फ्री कर पाई। उन्होंने ट्वीट में लिखा, "बहुत लोग मुझसे पूछ रहे हैं कि हमने दिल्ली में इतनी सारी सुविधाएं मुफ्त कैसे कर दी? टैक्स न बढ़ाने के बावजूद हर सरकारी सुविधा को पहले से बेहतर कैसे बनाया? ये सब इसीलिए हो पाया क्योंकि दिल्ली में सरकार ईमानदार है। हम जनता के टैक्स का पूरा पैसा जनता पर ही खर्च करते हैं।"

'ये सब इसीलिए हो पाया क्योंकि दिल्ली में सरकार ईमानदार है'

'ये सब इसीलिए हो पाया क्योंकि दिल्ली में सरकार ईमानदार है'

वीडियो मैसेज में अरविंद केजरीवाल ने बताया, "आपको याद होगा राजीव गांधी ने एक बार बोला था कि अगर 100 रुपये ऊपर से चलते हैं तो 15 रुपये नीचे पहुंचते हैं 85 रुपये भ्रष्टाचार में चले जाते हैं। राजीव गांधी ने ये बातें 1986 में बोला था कि 85 रुपये भ्रष्टाचार में चले जाते हैं महज 15 रुपये जनता के ऊपर खर्च होते हैं। मैंने क्या किया है, मैंने आपके टैक्स के 85 रुपये चोरी होने से बचा लिए हैं। बस यही किया है मैंने। अब जो 85 रुपये बचाए मैंने उनमें से 75 रुपये मैं आपके स्कूल बनाने में खर्च कर देता हूं, मैं आपके अस्पताल बनाने में खर्च कर देता हूं।

'राजीव गांधी ने 1986 में बोला था कि 85 रुपये भ्रष्टाचार में चले जाते हैं'

'राजीव गांधी ने 1986 में बोला था कि 85 रुपये भ्रष्टाचार में चले जाते हैं'

केजरीवाल ने आगे बताया, "इसी पैसे से मैं आपकी सड़कें बनवा रहा हूं, सारी कॉलोनियों में सीवर की पाइप लाइन डलवा रहा हूं, नालियां बनवा रहा हूं, गलियां बनवा रहा हूं, पानी का पाइपलाइन डलवा रहा हूं। ये सारे काम जो 85 रुपये भ्रष्टाचार से बचाए मैंने उसमें 75 रुपये इस पर खर्च कर देता हूं काम करवाने पर और जो 10 रुपये बचे उससे आपकी टिकट फ्री कर देता हूं। उससे आपकी बिजली सस्ती कर देता हूं, उससे आपका पानी सस्ता कर देता हूं। उससे आपके बच्चे स्कूल जाते हैं उनकी पढ़ाई मुफ्त कर देता हूं। अस्पतालों में दवाइयां-टेस्ट मुफ्त कर देता हूं। उससे हम ऐसी योजना लाते हैं कि दिल्ली में अगर किसी का एक्सीडेंट होगा तो उसके इलाज का खर्च दिल्ली सरकार उठाएगी।"

'जो 85 रुपये भ्रष्टाचार में जा रहे थे उन्हें बचा के मैंने सहूलियत दी तो क्या गलत किया'

सीएम अरविंद केजरीवाल ने बताया, "अगर मैंने जो 85 रुपये भ्रष्टाचार में जा रहे थे उन्हें बचा के उन पैसों से आपके स्कूल, अस्पताल, बिजली, पानी, सीवर लाइन डलवा दी और कुछ पैसों से आपको सहूलियत दे दी, आपकी बिजली सस्ती कर दी, आपका पानी सस्ता कर दिया, आपकी यात्रा फ्री कर दी तो इसमें मैंने गलत क्या किया। मैंने तो भ्रष्टाचार रोका है ना तो इसका स्वागत होना चाहिए। इसका विरोध नहीं करना चाहिए। पार्टी से ऊपर उठकर इसका सबको स्वागत करना चाहिए।

इसे भी पढ़ें:- दिल्ली: महिलाओं को सीएम केजरीवाल का तोहफा, DTC और क्लस्टर बसों में सफर हुआ फ्री

Comments
English summary
VIDEO: Delhi CM Arvind Kejriwal open secret how aap govt done free travel for women, electricity, water.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X