क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

दिल्‍ली: सार्वजनिक स्‍थान पर छठ पूजा पर प्रतिबंध के विरोध में भाजपा पूर्वांचल मोर्चा ने सीएम आवास के बाहर निकाला मार्च

Delhi: BJP to protest against govt ban on Chhath Puja outside Delhi CM Kejriwal’s residence

Google Oneindia News

नई दिल्‍ली। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) छठ महापर्व पर अपनी सरकार के प्रतिबंध का विरोध करने के लिए मंगलवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास के बाहर धरना दिया। भाजपा के पूर्वांचल मोर्चा के सदस्यों ने यूपी सरकार के सामुदायिक छठ पूजा समारोह को घाट पर प्रतिबंधित करने के फैसले को लेकर एक विरोध मार्च निकाला।

bjp

दिल्ली भाजपा के मीडिया प्रभारी नवीन कुमार ने बताया कि दिनेश प्रताप सिंह और कौशल मिश्रा पार्टी के समर्थकों का नेतृत्व करेंगे, जो चंदगीराम अखाड़े के पास इकट्ठा होंगे और केजरीवाल के घर की ओर मार्च किया।

बता दें देश की राजधानी दिल्‍ली में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए दिल्ली सरकार ने नदी तट, मंदिरों, घाटों जैसे सार्वजनिक स्थानों पर छठ पूजा के सामुदायिक समारोह पर प्रतिबंध लगा दिया है। दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने कहा कि सरकार को पूर्वांचलियों की धार्मिक भावनाओं को ठेस नहीं पहुंचानी चाहिए और छठ महापर्व को विशेष दिशानिर्देशों के साथ आयोजित करने की अनुमति दी जानी चाहिए या वैकल्पिक व्यवस्था की जानी चाहिए।

chat

उन्‍होंने कहा "छठ महापर्व पर प्रतिबंध के कारण दिल्ली में रहने वाली पूर्वांचलियों में जबरदस्‍त गुस्सा है ... छठ पर्व पूर्वांचलियों और छठ व्रती के लिए सबसे बड़ा त्योहार है [जो लोग उपवास करते हैं। किसी भी परिस्थिति में पूजा नहीं छोड़ सकते हैं।" उन्होंने कहा कि भाजपा के नेतृत्व वाले नगर निगमों और पार्षदों ने छठ घाटों को साफ कर दिया है, लेकिन बिजली और पानी की व्यवस्था करना दिल्ली सरकार की जिम्मेदारी है।

उत्तरी दिल्ली नगर निगम के महापौर जय प्रकाश ने छठ पूजा पर प्रतिबंध की निंदा की और इसे हटाने की मांग की। "हमने प्रतिबंध की घोषणा से बहुत पहले घाटों पर स्वच्छता गतिविधियों को अंजाम दिया था। हम भीड़ को कम रखने के लिए अधिक घाट बना सकते हैं। सरकार को इसे प्रतिबंधित करने के बजाय पूजा करने के लिए विशिष्ट दिशा-निर्देश जारी करने चाहिए।

पूर्वी दिल्ली नगर निगम के महापौर निर्मल जैन ने कहा कि लोग निश्चित रूप से छठ मनाएंगे यदि सार्वजनिक घाटों पर नहीं, तो उनकी कॉलोनियों और समाजों में जो फिर से अराजकता का कारण बनेंगे। "सरकार को पूजा के लिए बड़े घाटों को खोलने की अनुमति देनी चाहिए। भीड़ को नियंत्रित किया जा सकता है। हम सभी तैयार हैं लेकिन सरकार को कुछ दिशानिर्देशों के साथ आना चाहिए। "

ये भी पढ़े दिल्ली में कोरोना की तीसरी लहर, क्या फिर लगेगा Lockdown, जानें क्‍या बोले स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रीये भी पढ़े दिल्ली में कोरोना की तीसरी लहर, क्या फिर लगेगा Lockdown, जानें क्‍या बोले स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री

Comments
English summary
Delhi: BJP to protest against Kejriwal govt Ban on Chhath Puja in public place
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X