क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

स्टिंग: बीजेपी सांसद उदित राज पर ब्लैकमनी के इस्तेमाल का आरोप, सीबीआई जांच की मांग की

Google Oneindia News

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव 2019 से पहले एक स्टिंग सामने आया है जिसमें दावा किया गया है कि कई सांसदों ने चुनाव के दौरान मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए अवैध तरीके (पैसा, शराब और अन्य लुभावने वादे) अपनाने की बात कबूल की है। इस कथित स्टिंग में दिल्ली के बीजेपी सांसद उदित राज का नाम भी आया है। स्टिंग में नाम सामने के आने के बाद उदित राज ने इसे फर्जी करार देते हुए सीबीआई जांच कराने की मांग भी की है।

स्टिंग को लेकर भड़के उदित राज, सीबीआई जांच की मांग की

स्टिंग को लेकर भड़के उदित राज, सीबीआई जांच की मांग की

न्यूज चैनल टीवी9-भारतवर्ष की खबर के मुताबिक, कुल 21 राजनेताओं का स्टिंग किया गया जिनमें 18 सांसद हैं। इस स्टिंग में दावा किया गया है कि इनमें से 15 सांसदों ने चुनाव के दौरान वोटरों को लुभाने के लिए कालेधन का इस्तेमाल करने की बात स्वीकार की है। इस कथित स्टिंग के मुताबिक बीजेपी, कांग्रेस, समाजवादी पार्टी, लोजपा, आम आदमी पार्टी और अन्य दलों के 15 सांसदों ने किसी ना किसी प्रकार कालाधन खर्च करने की बात स्वीकार की जबकि केवल 3 सांसद ऐसे थे जो पाक साफ निकले।

यहां पढ़ें: लोकसभा चुनाव की विस्तृत कवरेज

'निजी बातचीत को तोड़-मरोड़कर दिखाया गया'

'निजी बातचीत को तोड़-मरोड़कर दिखाया गया'

इस खुलासे को फर्जी को बताते हुए बीजेपी सांसद उदित राज ने सीबीआई जांच की मांग की है और कहा है कि इसके खिलाफ वे पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराएंगे। उदित राज ने कहा है कि निजी बातचीत को तोड़-मरोड़कर दिखाया गया है और उसे स्टिंग का रूप दिया गया है। उदित राज ने चैनल के इस कदम को ब्लैकमेल करने वाला करार दिया। उदित राज ने कहा कि जीएसटी और नोटबंदी पर भी उनकी बातों को संदर्भ से अलग हटकर दिखाया गया है। बीजेपी सांसद ने वीडियो से छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया और कहा कि इसमें अपनी जरूरत के हिसाब से कांट-छांट की गई है।

न्यूज चैनल का लाइसेंस रद्द करने की मांग की

न्यूज चैनल का लाइसेंस रद्द करने की मांग की

उन्होंने वीडियो की फॉरेंसिक जांच कराने की मांग की और कहा कि इस साजिश के पीछे कौन लोग शामिल हैं, ये सामने आना चाहिए। उदित राज ने इस स्टिंग को लेकर न्यूज चैनल का लाइसेंस रद्द करने की मांग भी की है। इस न्यूज चैनल के मुताबिक, जिन लोगों पर ये स्टिंग किया गया उनमें बीजेपी के 5 सांसद, कांग्रेस के 3, सपा के 2, एआईयूडीएफ, आम आदमी पार्टी, जन अधिकार पार्टी, आरजेडी, एलजेपी और शिरोमणि अकाली दल के एक-एक सदस्य शामिल थे। इस स्टिंग के मुताबिक, एक निर्दलीय उम्मीदवार का नाम भी इसमें शामिल है।

ये भी पढ़ें: वायनाड में बोले राहुल गांधी- मेरी लड़ाई पीएम मोदी के खिलाफ, CPM के खिलाफ कुछ नहींं बोलूंगाये भी पढ़ें: वायनाड में बोले राहुल गांधी- मेरी लड़ाई पीएम मोदी के खिलाफ, CPM के खिलाफ कुछ नहींं बोलूंगा

Comments
English summary
Delhi BJP MP Udit Raj on alleged Sting, demands CBI Probe
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X