क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

शॉर्ट ड्रेस पर कमेंट करने वाली 'आंटी' की जगह यूजर्स ने दूसरी महिला को किया ट्रोल तो बचाव में आई बेटी

Google Oneindia News

नई दिल्ली। गुरुग्राम में कथित तौर पर लड़कियों के छोटे कपड़ों को लेकर रेप हो जाने की बात कहने वाली महिला का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में लड़कियों का एक ग्रुप है जो उस महिला को माफी मांगने के लिए दबाव डाला रहा है। हालांकि महिला ने अपनी गलती स्वीकार कर ली है और माफी भी मांग ली है। लेकिन इस घटना से जुड़ा अब एक नया मामला समाने आ गया है।

मां के समर्थन में खड़ी हुई बेटी ने लिखा पोस्ट

मां के समर्थन में खड़ी हुई बेटी ने लिखा पोस्ट

महिला के वीडियो को सोशल सोशल मीडिया पर कई सारे लोगों ने शेयर किया है। जबकि कुछ लोगों ने महिला को फेसबुक पर खोज कर भद्दे कमेंट किए। लेकिन यहीं पर मामला उल्टा हो गया। दरअसल फेसबुक कुछ लोगों ने फेसबुक पर जिस महिला को लेकर टिप्पणी की वो कोई और महिला है, और अब उसकी बेटी ने पोस्ट लिखकर लोगों को जवाब दिया है। लड़की ने लंबा चौड़ा पोस्ट लिखते हुए कहा कि ये उसकी मां है जिसे लोग गलती से 'आंटी' समझ रहे हैं, जिन्होंने विवादित टिप्पणी की है।

बेटी बोली- लोग जैसा समझ रहे हैं वैसी उसकी मां नहीं हैं

बेटी बोली- लोग जैसा समझ रहे हैं वैसी उसकी मां नहीं हैं

लोगों के बीच में पैदा हुए भ्रम को दूर करने के लिए लड़की ने सोशल मीडिया पर लोगों को यह बताया है कि कुछ लोग उसकी मां को ही 'आंटी' समझ रहे हैं। अपनी पोस्ट में उसने कहा है कि उसकी मां वैसी नहीं है जैसा लोग सोच रहे हैं और वास्तव में वह स्वभाव से बहुत मधुर हैं। लड़की ने पोस्ट में लिखा है कि उसकी मां भी जानती हैं कि लोगों से कैसे बात की जाती है। लड़की ने अपनी मां की प्रोफाइल के स्क्रीनशॉट और एक इंस्टाग्राम स्टोरी को भी शेयर किया है जिसे लोग 'आंटी' समझ कर भद्दे कमेंट कर रहे हैं। इसके अलावा लड़की ने लोगों से अपील की है गलत तरीके से किसी को निशाना न बनाए, अपनी गलतियों को सुधारे, हमें आपसे बेहतर उम्मीद की अपेक्षा हैं।

https://www.facebook.com/1185714344916569/videos/589043228243513/

क्या है पूरा मामला?

दरअसल 30 अप्रैल को शिवानी गुप्ता नाम की लड़की ने गुरुग्राम के एक शॉपिंग माल का वीडियो शेयर किया था। वीडियो में कुछ लड़कियां एक महिला से कथित तौर पर उनके छोटे कपड़ों पर भद्दे कमेंट करने के लिए माफी मांगने को कह रही थीं। वीडियो के अनुसार महिला ने लड़कियों के शॉर्ट कपड़ों को लेकर एक रेस्तरा में उनसे कहा था कि इसी वजह से उनका रेप हो जाना चाहिए। महिला के इस कमेंट के बाद लड़कियों को इस पर गुस्सा आ गया और वे महिला के वीडियो बनाते हुए दूसरे स्टोर तक आ गईं और कैमरे पर माफी मांगने को कहती रहीं।

वायरल वीडियो में लड़कियों पर 'छोटी ड्रेस पहनने पर रेप हो' कमेंट के लिए महिला ने माफी मांगी

Comments
English summary
Delhi Aunty, People Mistakenly troll wrong women, daughter Stands Up For Her
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X