क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

मतदान से पहले अमित शाह ने बताया, दिल्ली में कितनी सीटें जीत रही है भाजपा

Google Oneindia News

नई दिल्ली- दिल्ली में चुनाव प्रचार खत्म होने से करीब 45 मिनट पहले अमित शाह ने बड़ा दावा किया है। उनके मुताबिक मतदाता अरविंद केजरीवाल सरकार की नीतियों और कार्यों से तंग आ चुके हैं, इसलिए भाजपा दिल्ली में अगली सरकार बनाने जा रही है। उन्होंने दावा किया है कि बीजेपी दिल्ली में 45 से ज्यादा सीटें जीतने जा रही है। गौरतलब है कि दिल्ली में बीजेपी के चुनाव प्रचार की कमान अमित शाह ने ही संभाल रखी है और उन्हें भरोसा है कि जिस तरह से उनकी पार्टी लड़ाई में आई है, उससे उसका उम्मीदों के मुताबिक सीटें हासिल करना तय है। दिल्ली में शनिवार, यानि 8 फरवरी को मतदान होना है और 11 फरवरी को वोटों की गिनती की जाएगी।

45 सीटें जीतकर सरकार बनाने जा रही है भाजपा- अमित शाह

45 सीटें जीतकर सरकार बनाने जा रही है भाजपा- अमित शाह

दिल्ली विधानसभा चुनाव प्रचार के आखिरी दिन भारतीय जनता पार्टी के पूर्व अध्यक्ष और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने यहां सरकार बनाने को लेकर बड़ा दावा किया है। शाह ने कहा है कि बीजेपी दिल्ली में चुनाव के बाद सरकार बनाने जा रही है। सबसे बड़ी बात ये है कि उन्होंने चुनाव प्रचार खत्म होने से ठीक पहले कहा है कि इस चुनाव में उनकी पार्टी दिल्ली की 70 सीटों में से 45 से भी ज्यादा सीटें जीतने जा रही हैं। दिल्ली के लिए भाजपा के नेताओं ने सीटों को लेकर अबतक जितने भी दावे किए हैं, उसमें सीटों को लेकर यह अब तक का सबसे बड़ा दावा माना जा सकता है। अपने दावे के समर्थन में शाह ने कहा है कि दिल्ली के लोग आम आदमी पार्टी की कथित अराजकता, तुष्टिकरण और झूठे वादों से तंग आ चुके हैं, इसलिए राजधानी में सत्ता परिवर्तन का मन बना लिया है। बता दें कि दिल्ली चुनाव में प्रचार की मुहिम मुख्य तौर पर इन्होंने ही संभाल रखी है।

दिल्ली में भाजपा को जनता का समर्थन- शाह

गुरुवार शाम 5 बजे चुनाव प्रचार खत्म होने से करीब पौन घंटे पहले अमित शाह ने ट्वीट कर ये दावा किया है कि "चुनाव के दौरान दिल्ली की जनता से संवाद करने का मौका मिला। झूठे वादे, तुष्टिकरण और अराजकता से त्रस्त दिल्ली को अब बस विकास चाहिए। दिल्ली में भाजपा के लिए जो समर्थन देखा है, उससे ये साफ है कि 11 फरवरी को भाजपा दिल्ली में 45 से अधिक सीट जीत कर सरकार बनाने जा रही है।" दिल्ली में चुनाव प्रचार के शुरुआत में अकेले आम आदमी पार्टी ही दिखाई दे रही थी। लेकिन, जैसे-जैसे प्रचार की मुहिम आगे बढ़ी बीजेपी ने सत्ताधारी दल को कड़ी टक्कर देना शुरू कर दिया। भाजपा को चुनाव में आम आदमी पार्टी के टक्कर में लाने का श्रेय अमित शाह को ही दिया जा रहा है, जिन्होंने इसकी जिम्मेदारी खुद संभाल रखी है। इस दौरान उन्होंने सीएम अरविंद केजरीवाल और उनकी पार्टी पर निशाना साधने में कोई कसर नहीं छोड़ी है।

11 फरवरी को सामने आएगा दावों का सच

11 फरवरी को सामने आएगा दावों का सच

बीजेपी को उम्मीद है कि नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ हुई हिंसा और फिर शाहीन बाग में चल रहा प्रदर्शन चुनाव में उसे जरूर फायदा दिलाएगा। पार्टी ने चुनाव प्रचार के दौरान आम आदमी पार्टी पर ये आरोप लगाने में कोई कमी नहीं छोड़ी है कि शाहीन बाग में प्रदर्शनकारियों को केजरीवाल सरकार का समर्थन हासिल है और वह उन्हें बिरयानी खिला रही है। इस बीच शाहीन बाग में फायरिंग के आरोपी कपिल गुज्जर की आम आदमी पार्टी के नेताओं के साथ वाली तस्वीर और उस पर दिल्ली पुलिस की ओर से उसे आम आदमी पार्टी का सदस्य होने की बात कहने से भी भाजपा ने फायदा मिलने का मंसूबा पाल रखा है। हालांकि, जब तक आम आदमी पार्टी ने इसको लेकर आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप लगाया, उसे जितना नुकसान होना था, उसे हो जाने की बीजेपी को पूरा यकीन है। दिल्ली में शनिवार यानि 8 फरवरी को वोट पड़ेंगे और 11 फरवरी को पता चल जाएगा कि अमित शाह के दावों में कितना दम है।

इसे भी पढ़ें- विधानसभा चुनाव 2020: दिल्ली में थमा चुनाव प्रचार का दौर, ऐन वक्त पर CM केजरीवाल ने लोगों से की ये अपीलइसे भी पढ़ें- विधानसभा चुनाव 2020: दिल्ली में थमा चुनाव प्रचार का दौर, ऐन वक्त पर CM केजरीवाल ने लोगों से की ये अपील

Comments
English summary
Shortly before the election campaign ended in Delhi, Amit Shah claimed to have formed the BJP government, confident of winning more than 45 seats.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X