क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

'ये लोग आपकी बहन बेटियों से रेप करेंगे' बयान देने वाले कौन हैं प्रवेश वर्मा, सीएम पद के भी हैं दावेदार

भाजपा के दिग्गज नेताओं में शुमार प्रवेश वर्मा के नाम दिल्ली में सबसे ज्यादा वोटों से जीत दर्ज करने का रिकॉर्ड है...

Google Oneindia News

नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को घेरने के लिए शाहीन बाग को मुद्दा बनाना शुरू कर दिया है। शाहीन बाग में नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ आंदोलन कर रहे लोगों को लेकर पहले अमित शाह ने सीएम केजरीवाल पर निशाना साधा और अब भाजपा सांसद प्रवेश वर्मा ने शाहीन बाग को लेकर बेहद विवादित बयान दिया है। प्रवेश वर्मा ने शाहीन बाग पर बयान देते हुए कहा कि लाखों लोग शाहीन बाग में बैठे हुए हैं। ये लोग आपके घरों में घुसेंगे, आपकी बहन-बेटियों से रेप करेंगे और उन्हें मारेंगे, कल आपको बचाने के लिए मोदी और शाह नहीं आएंगे, इसलिए अब फैसला लेने का वक्त आ गया है। प्रवेश वर्मा दिल्ली के सीएम पद के दावेदारों की लिस्ट में भी शामिल हैं। आइए जानते हैं कि कौन हैं प्रवेश वर्मा।

दिल्ली में सबसे ज्यादा वोटों से जीतने का रिकॉर्ड

दिल्ली में सबसे ज्यादा वोटों से जीतने का रिकॉर्ड

प्रवेश वर्मा भाजपा के दिग्गज नेता रहे और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री साहिब सिंह वर्मा के बेटे हैं। पश्चिमी दिल्ली लोकसभा सीट से सांसद प्रवेश वर्मा की गिनती दिल्ली भाजपा के बड़े नेताओं में की जाती है। प्रवेश वर्मा 2014 में इस सीट से पहली बार चुने गए थे और इसके बाद 2019 के लोकसभा चुनाव में 5 लाख 78 हजार वोटों के भारी अंतर से दोबारा इसी सीट पर रिकॉर्ड जीत दर्ज की थी। इससे पहले 2013 के विधानसभा चुनाव में प्रवेश वर्मा ने दिल्ली की महरौली सीट पर विधानसभा स्पीकर योगानंद शास्त्री को हराया था।

ये भी पढ़ें- मौत सामने देख शख्स ने 'लगाया दिमाग', बाघ के पंजों से ऐसे निकला बाहर, देखिए Videoये भी पढ़ें- मौत सामने देख शख्स ने 'लगाया दिमाग', बाघ के पंजों से ऐसे निकला बाहर, देखिए Video

Recommended Video

Delhi election 2020: Shaheen Bagh पर Parvesh Verma का विवादित बयान | Oneindia Hindi
प्रॉपर्टी के बिजनेस में हैं प्रवेश वर्मा की पत्नी

प्रॉपर्टी के बिजनेस में हैं प्रवेश वर्मा की पत्नी

दिल्ली के किरोड़ीमल कॉलेज से ग्रेजुएशन करने के बाद प्रवेश वर्मा ने फॉर स्कूल ऑफ मैनेजमेंट से मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन की डिग्री हासिल की हुई है। चुनाव आयोग को दिए गए शपथ-पत्र के मुताबिक प्रवेश वर्मा की पत्नी स्वाति सिंह वर्मा प्रॉपर्टी के बिजनेस में हैं। उनकी दो बेटियां और एक बेटा है। प्रवेश वर्मा राष्ट्रीय स्वाभिमान नाम से एक एनजीओ भी चलाते हैं।

शाहीन बाग को लेकर दिया विवादित बयान

शाहीन बाग को लेकर दिया विवादित बयान

प्रवेश वर्मा ने मंगलवार को एक विवादित बयान देते हुए कहा, 'अरविंद केजरीवाल कहते हैं कि वो शाहीन बाग के साथ हैं और दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया भी कहते हैं कि वो शाहीन बाग के साथ हैं। दिल्ली की जनता जानती है कि जो आग आज से कुछ साल पहले कश्मीर में लगी थी, वहां पर कश्मीरी पंडितों की बहन-बेटियों के साथ रेप हुआ था। उसके बाद ये आग यूपी में लगती रही, हैदराबाद में लगती रही, केरल में लगती रही, आज वो आग दिल्ली के एक कोने में लग गई है। वहां पर लाखों लोग इकट्ठे हो जाते हैं और वो आग कभी भी दिल्ली के घरों तक पहुंच सकती है।'

'ये लोग आपके घरों में घुसेंगे, बहन-बेटियों से रेप करेंगे'

'ये लोग आपके घरों में घुसेंगे, बहन-बेटियों से रेप करेंगे'

प्रवेश वर्मा ने आगे कहा, 'दिल्ली वालों को सोच समझकर फैसला लेना पड़ेगा। ये लोग आपके घरों में घुसेंगे, आपकी बहन-बेटियों को उठाएंगे, उनके साथ रेप करेंगे, उन्हें मारेंगे। इसलिए, आज समय है, कल मोदी जी नहीं आएंगे बचाने, कल अमित शाह जी नहीं आएंगे बचाने, आज समय है, आज अगर दिल्ली के लोग जाग जाएंगे तो अच्छा रहेगा। दिल्ली के लोग केवल तब तक सुरक्षित महसूस करेंगे, जब तक देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं। जिस दिन देश का प्रधानमंत्री कोई और बन जाएगा, उस दिन लोग सुरक्षित महसूस नहीं करेंगे। अगर दिल्ली में भाजपा की सरकार बनी तो एक घंटे के भीतर शाहीन बाग खाली हो जाएगा।'

ये भी पढ़ें- सेजल शर्मा ने अपने करीबी दोस्त को मैसेज में बताई थी तनाव की वजह, अब हुआ खुलासा

Comments
English summary
Delhi Assembly Elections 2020: Who Is Parvesh Verma Gives Controversial Speech Over Shaheen Bagh.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X