क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए NCP ने 7 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की

Google Oneindia News

नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी ने अपने सात उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है। जिन सात उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया गया है उसमे आम आदमी पार्टी के मौजूदा विधायक सुरेंद्र सिंह का नाम भी शामिल है, जिन्होंने आम आदमी पार्टी से इस्तीफा देकर एनसीपी का हाथ थाम लिया था। सुरेंद्र सिंह को पार्टी ने दिल्ली कैंट सीट से टिकट दिया है। एनसीपी की ओर से उम्मीदवारों के नाम का ऐलान प्रेस रीलीज जारी करके किया गया है।

ncp

एनसीपी की ओर से जो रीलीज जारी की गई है उसमे लिखा है कि एनसीपी नेतृत्व के आदेश पर सभी उम्मीदवारों ने चुनाव लड़ने का निर्णय लिया है। प्रदेश के प्र्भारी व राष्ट्रीय महामंत्री प्रफुल्ल पटेल लगातार तमाम राजनीतिक गतिविधियों पर नजर बनाए हुए थे। स्थायी सचिव एसआर कोहली के मार्गदर्शन में इन प्रत्याशियों का चयन किया गया है। पार्टी की ओर से कहा गया है कि कमांडो सुरेंद्र और चौधरी फतेह सिंह ने राष्ट्रीय नेता शरद पवार से प्रभावित होकर अपने दल से इस्तीफा दिया और एनसीपी की सदस्यता ली।

जिन सात उम्मीदवारों को पार्टी ने मैदान में उतारा है उसमे दिल्ली कैंट से कमांडो सुरेंद्र सिंह, गोकुलपुर सीसट से चौधरी फतेह सिंह, बाबरपुर सीट से जाहिद अली, गोण्डा से प्रशांत गौर, छतरपुर से राणा सुजीत सिंह, मुस्तफाबाद से मयुर भान, चांदनी चौक से असिम बेग को टिकट दिया गया है। इन उम्मीदवारों की लिस्ट जारी करते हुए एसआर कोहली ने मतदाताओं से अपील की है कि वह दूसरे राजनीतिक दलों के भ्रमित करने वाले प्रचार से बचें और एनसीपी के उम्मीदवारों को भारी मतों से विजयी बनाएं। बता दें कि दिल्ली में मतदान 8 फरवरी को होगा, जबकि मतों की गणना 11 फरवरी को की जाएगी।

इसे भी पढ़ें- केजरीवाल का LATEST STATUS: क्या आज पर्चा भर पाए दिल्ली के सीएम?इसे भी पढ़ें- केजरीवाल का LATEST STATUS: क्या आज पर्चा भर पाए दिल्ली के सीएम?

Comments
English summary
Delhi Assembly elections 2020: NCP releases names of 7 candidates.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X